Advertisement

IPL 2022

Who Is Lalit Yadav: मुंबई को हराने वाले ललित यादव कौन हैं? 2 बार जड़ चुके 6 बॉल में 6 छक्के

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को डबल-हेडर मुकाबलों का दिन था. दिन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी. 178 रनों का पीछा करने उतरी एक वक्त पर पिछड़ी हुई दिख रही थी, लेकिन ललित यादव और अक्षर पटेल के कमाल ने टीम को जीत दिला दी. 

  • 2/8

दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर मैच को पूरी तरह पलट दिया. उन्होंने 38 बॉल में 48 रन बनाए. इस दौरान ललित ने चार चौके और 2 छक्के जमाए. ललित-अक्षर की पारी के दमपर दिल्ली ने आखिरी 30 बॉल में 75 रन जोड़े. 

  • 3/8

25 साल के ललित यादव दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, वह घरेलू क्रिकेट में भी दिल्ली के ही खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ललित यादव को 65 लाख रुपये में अपने साथ किया था.  
 

Advertisement
  • 4/8

ललित यादव ने अब तक आईपीएल में सिर्फ 8 ही मैच खेले हैं. इनमें वह 116 रन ही बना पाए हैं. रविवार को मुंबई के खिलाफ बनाया गया 48 रनों का स्कोर उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. 

  • 5/8

ललित यादव के नाम एक खास रिकॉर्ड भी है. उन्होंने 6 बॉल में 6 छक्के जड़ने का कारनामा एक नहीं बल्कि दो बार किया है. दिल्ली में ही दो अलग-अलग इवेंट में खेलते हुए ललित यादव ये कारनामा कर चुके हैं. तब उन्होंने एक पारी में 46 बॉल में ही 130 रन बना डाले थे.

  • 6/8

ललित यादव ने 2017 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. तब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. फर्स्ट क्लास करियर की अपनी शुरुआती चार पारियों में से ललित यादव ने तीन में फिफ्टी जमाई थी.
 

Advertisement
  • 7/8

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के अपने पहले ही मैच में ज़बरदस्त जीत हासिल की है. जबकि मुंबई इंडियंस एक बार फिर सीजन का पहला मैच हार चुकी है. 
 

  • 8/8

All Photos: IPLT20.COM

Advertisement
Advertisement