IPL के बाद T20 वर्ल्ड कप भी स्थगित होगा? इयान चैपल ने दिया बड़ा बयान

इयान चैपल ने कहा कि पूर्व में भी विभिन्न कारणों से खेल प्रभावित होता रहा है. पूर्व में भी विभिन्न कारणों से दौरे और मैच रद्द करने पड़े थे. इनसे कुछ कहानियां जुड़ी थीं, जिनमें से कुछ दुखद तो कुछ मनोरंजक थीं.

Advertisement
इयान चैपल (फाइल फोटो) इयान चैपल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • किसी अन्य स्थान पर हो सकता है टी20 विश्व कप: चैपल
  • 'पूर्व में भी विभिन्न कारणों से दौरे और मैच रद्द करने पड़े थे'

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के निलंबन से पता चलता है कि क्रिकेट अभेद्य नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण भारत में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के स्थगित या किसी अन्य स्थान पर आयोजित किए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

कड़े जैव सुरक्षित वातावरण (बायो-बबल) के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अमित मिश्रा तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

Advertisement

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘आम जनता में कोविड संक्रमण के बढ़ने और मौतों तथा कुछ खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण आईपीएल 2021 का निलंबन इस बात को याद दिलाता है कि यह खेल अभेद्य नहीं है.’

भारत अभी कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है तथा यहां हर दिन चार लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. चैपल ने कहा, ‘वर्तमान माहौल को देखते हुए आईपीएल का निलंबन मिसाल पेश कर सकता है और इसके बाद भारत में साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को स्थगित या किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सकता है.’

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विभिन्न कारणों से खेल प्रभावित होता रहा है. चैपल ने कहा, ‘पूर्व में भी विभिन्न कारणों से दौरे और मैच रद्द करने पड़े थे. इनसे कुछ कहानियां जुड़ी थीं, जिनमें से कुछ दुखद तो कुछ मनोरंजक थीं.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement