इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से हो गया. इस सीजन के बचे हुए सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है.
चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है. चेन्नई ने मुंबई के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था. मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई. इसी के साथ चेन्नई ने इस सीजन में मुंबई से मिली हार का बदला भी ले लिया है.
मुंबई जीत से दूर होती जा रही है. उसने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं. क्रीज पर सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने हैं. तिवारी 43 और मिल्ने 7 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रन चाहिए.
चेन्नई को चौथी सफलता मिली है. ईशान किशन 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 58 के स्कोर पर मुंबई का चौथा विकेट गिरा है. ब्रावो ने 10वें ओवर की दूसरे गेंद पर विकेट लिया है.
मुंबई इंडियंस मु्श्किल में है. उसका तीसरा विकेट भी गिर गया है. स्टार बल्लेबाज सूर्य़कुमार यादव पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार 3 रन बनाकर आउट हुए. 37 के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा है.
दीपक चाहर ने मुंबई को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने ओपनर अनमोलप्रीत सिंह को बोल्ड कर दिया है. वह 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. 35 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा है. चाहर ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया. अनमोलप्रीत ने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में 1 छक्का और 2 चौका मारा.
दीपक चाहर ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने ओपनर डिकॉक को पवेलियन भेज दिया है. चाहर ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया है. 18 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा है.
मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और अनमोलप्रीत सिंह 157 रनों का पीछा करने उतर गए हैं. मुंबई ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं. डिकॉक 13 और अनमोलप्रीत 1 रन पर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बनाए हैं. गायकवाड़ और ब्रावो की पारी की बदौलत उसने 20 ओवरों में 156 रन बनाए. आखिरी की 20 गेंदों में चेन्नई ने 51 रन बनाए. गायकवाड़ ने 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया. ब्रावो ने 8 गेंदों में 23, जडेजा ने 33 गेंदों में 26 रन बनाए. मुंबई की ओर से बोल्ट, मिल्ने और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए.
ड्वेन ब्रावो की विस्फोटक पारी का अंत हो गया है. वह 8 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. 144 के स्कोर पर चेन्नई का छठा विकेट गिरा है. बुमराह ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो का विकेट लिया.
गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी है. ब्रावो 6 गेंद खेलकर 21 रन पर पहुंच गए हैं. वह 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, गायकवाड़ 78 रन पर खेल रहे हैं. उनके बल्ले से अब तक 8 चौके और 3 छक्के निकल चुके हैं. दोनों छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़ चुके हैं. चेन्नई का स्कोर 19 ओवर के बाद 141-6 है.
चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 42 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. गायकवाड़ की पारी की बदौलत चेन्नई 100 के स्कोर के पार पहुंच पाया है. 18 ओवर के बाद उसका स्कोर 117-5 है. गायकवाड़ 67 और ब्रावो 8 रन पर खेल रहे हैं.
13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 74-4 है. जडेजा 15 और गायकवाड़ 44 रन पर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं. बोल्ट, बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों से सजी मुंबई की टीम ने 11 ओवर तक चेन्नई के 4 विकेट उखाड़ दिए हैं. चेन्नई का स्कोर 48-4 है. गायकवाड़ 26 और जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चला है. वह 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें मिल्ने ने बाउंड्री पर बोल्ट के हाथों कैच कराया. 24 के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा है. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी आउट हुए हैं. इसी के साथ पावरप्ले भी खत्म हो गया है.
धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद खराब शुरुआत की है. 7 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना पवेलियन जाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. वह 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बोल्ट ने पवेलियन भेजा.
चेन्नई का दूसरा विकेट भी गिर गया है. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे मोईन अली आउट हो गए हैं. वह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एडम मिल्ने ने सौरभ तिवारी के हाथों कैच कराया. 2 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा है.
मुंबई इंडियंस की शानदार शुरुआत हुई है. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में चेन्नई को पहला झटका दिया है. उन्होंने ओपनर डु प्लेसिस को आउट कर दिया है. वह बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 1 के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा है.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई- क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
चेन्नई- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कीरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं.
एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2020 के खराब सीजन के बाद अपना फॉर्म फिर से हासिल कर लिया है. तीन बार की चैम्पियन सीएसके अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. लेकिन कप्तान धोनी के फॉर्म को लेकर टीम काफी चिंतित होगी.
धोनी पहले हाफ में महज 12.33 की औसत से 37 रन ही बना सके थे. उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की साफ कमी दिखाई दी क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद को बैटिंग क्रम में ऊपर भेजने के नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना. चूंकि धोनी को अब क्रीज में पांव जमाने में अधिक समय लगता है. ऐसे में वह अब फिनिशर का रोल ठीक से नहीं निभा सकते हैं और यहीं पर सीएसके ने संघर्ष किया है.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में दूसरे हाफ के लिए खास बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन हार्दिक पंड्या की लय और फिटनेस मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में पंड्या ने एक भी ओवर नहीं फेंका, वहीं बल्ले से भी वह असफल रहे. हालांकि पंड्या ने अब गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, लेकिन बल्ले से वह काफी संघर्ष करते दिखे हैं. मध्यक्रम में ईशान किशन जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
आईपीएल-14 के पहले हिस्से में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वह 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. उसने 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. उसके 10 अंक हैं. उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी.
आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच 1 मई को खेला गया था. उस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया था.
पोलार्ड 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में कुल 437 रन बने. चेन्नई की तरफ से लुंगी नगदी ने 4 ओवर में 62 रन लुटाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी बहुत मार पड़ी थी. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 56 रन दिए. सैम कुरेन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके थे.