Advertisement

CSK vs MI Match: धोनी की कप्तानी का जलवा कायम, चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को 20 रनों से हराया

aajtak.in | दुबई | 19 सितंबर 2021, 11:33 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से हो गया. इस सीजन के बचे हुए सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है.

CSK vs MI Match Live Update

हाइलाइट्स

  • आईपीएल-14 के दूसरे चरण का आगाज
  • UAE में खेले जाएंगे सीजन के बचे मैच
  • चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया
  • ऋतुराज गायकवाड़ रहे CSK की जीत के हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण का आगाज आज से हो गया. इस सीजन के बचे हुए सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के दूसरे हिस्से का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है. 

11:25 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हरा दिया है. चेन्नई ने मुंबई के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया था. मुंबई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना पाई. इसी के साथ चेन्नई ने इस सीजन में मुंबई से मिली हार का बदला भी ले लिया है. 
 

11:08 PM (4 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 118-6

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई जीत से दूर होती जा रही है. उसने 18 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए हैं. क्रीज पर सौरभ तिवारी और एडम मिल्ने हैं. तिवारी 43 और मिल्ने 7 रन पर खेल रहे हैं. मुंबई को जीत के लिए 12 गेंदों में 39 रन चाहिए. 

10:20 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई को चौथी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई को चौथी सफलता मिली है. ईशान किशन 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 58 के स्कोर पर मुंबई का चौथा विकेट गिरा है. ब्रावो ने 10वें ओवर की दूसरे गेंद पर विकेट लिया है. 

10:06 PM (4 वर्ष पहले)

मुश्किल में मुंबई इंडियंस

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई इंडियंस मु्श्किल में है. उसका तीसरा विकेट भी गिर गया है. स्टार बल्लेबाज सूर्य़कुमार यादव पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया. सूर्यकुमार 3 रन बनाकर आउट हुए. 37 के स्कोर पर मुंबई का तीसरा विकेट गिरा है.

Advertisement
10:01 PM (4 वर्ष पहले)

दीपक चाहर ने मुंबई इंडियंस को दिया दूसरा झटका

Posted by :- Devang Gautam

दीपक चाहर ने मुंबई को दूसरा झटका दिया है. उन्होंने ओपनर अनमोलप्रीत सिंह को बोल्ड कर दिया है. वह 14 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. 35 के स्कोर पर मुंबई का दूसरा विकेट गिरा है. चाहर ने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया. अनमोलप्रीत ने आउट होने से पहले कुछ अच्छे शॉट लगाए. उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में 1 छक्का और 2 चौका मारा. 

9:48 PM (4 वर्ष पहले)

दीपक चाहर ने चेन्नई को दिलाई पहली सफलता

Posted by :- Devang Gautam

दीपक चाहर ने चेन्नई को पहली सफलता दिलाई है. उन्होंने ओपनर डिकॉक को पवेलियन भेज दिया है. चाहर ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर विकेट लिया है. 18 के स्कोर पर मुंबई का पहला विकेट गिरा है. 

9:42 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई की पारी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और अनमोलप्रीत सिंह 157 रनों का पीछा करने उतर गए हैं. मुंबई ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं. डिकॉक 13 और अनमोलप्रीत 1 रन पर खेल रहे हैं. 

9:27 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:24 PM (4 वर्ष पहले)

CSK ने आखिरी ओवरों में बदला रंग

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी ओवरों में जमकर रन बनाए हैं. गायकवाड़ और ब्रावो की पारी की बदौलत उसने 20 ओवरों में 156 रन बनाए. आखिरी की 20 गेंदों में चेन्नई ने 51 रन बनाए. गायकवाड़ ने 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 58 गेंदों का सामना किया. ब्रावो ने 8 गेंदों में 23, जडेजा ने 33 गेंदों में 26 रन बनाए. मुंबई की ओर से बोल्ट, मिल्ने और बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. 

Advertisement
9:15 PM (4 वर्ष पहले)

ड्वेन ब्रावो की पारी का अंत

Posted by :- Devang Gautam

ड्वेन ब्रावो की विस्फोटक पारी का अंत हो गया है. वह 8 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. 144 के स्कोर पर चेन्नई का छठा विकेट गिरा है. बुमराह ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रावो का विकेट लिया. 

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

गायकवाड़ और ब्रावो ने की चौके-छक्कों की बरसात

Posted by :- Devang Gautam

गायकवाड़ और ड्वेन ब्रावो ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी है. ब्रावो 6 गेंद खेलकर 21 रन पर पहुंच गए हैं. वह 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं, गायकवाड़ 78 रन पर खेल रहे हैं.  उनके बल्ले से अब तक 8 चौके और 3 छक्के निकल चुके हैं. दोनों छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़ चुके हैं. चेन्नई का स्कोर 19 ओवर के बाद 141-6 है.

9:05 PM (4 वर्ष पहले)

गायकवाड़ ने जड़ा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 42 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. गायकवाड़ की पारी की बदौलत चेन्नई 100 के स्कोर के पार पहुंच पाया है. 18 ओवर के बाद उसका स्कोर 117-5 है. गायकवाड़ 67 और ब्रावो 8 रन पर खेल रहे हैं. 

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

ऐसे आउट हुए रैना

Posted by :- Devang Gautam
8:43 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
8:42 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई का स्कोर 74-4

Posted by :- Devang Gautam

13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 74-4 है. जडेजा 15 और गायकवाड़ 44 रन पर खेल रहे हैं. 

8:33 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस की कसी हुई गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज चेन्नई के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे हैं. बोल्ट, बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाजों से सजी मुंबई की टीम ने 11 ओवर तक चेन्नई के 4 विकेट उखाड़ दिए हैं. चेन्नई का स्कोर 48-4 है. गायकवाड़ 26 और जडेजा 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

8:17 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:08 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला नहीं चला है. वह 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें मिल्ने ने बाउंड्री पर बोल्ट के हाथों कैच कराया. 24 के स्कोर पर चेन्नई का चौथा विकेट गिरा है. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी आउट हुए हैं. इसी के साथ पावरप्ले भी खत्म हो गया है. 

7:53 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई के तीन विकेट गिरे

Posted by :- Devang Gautam

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद खराब शुरुआत की है. 7 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना पवेलियन जाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. वह 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बोल्ट ने पवेलियन भेजा. 

Advertisement
7:44 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई का दूसरा विकेट भी गिरा

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई का दूसरा विकेट भी गिर गया है. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे मोईन अली आउट हो गए हैं. वह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें एडम मिल्ने ने सौरभ तिवारी के हाथों कैच कराया. 2 के स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिरा है. 

7:38 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई की शानदार शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

मुंबई इंडियंस की शानदार शुरुआत हुई है. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में चेन्नई को पहला झटका दिया है. उन्होंने ओपनर डु प्लेसिस को आउट कर दिया है. वह बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 1 के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा है. 

7:27 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
7:11 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई- क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई- फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स की पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह कीरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं. 
 

Advertisement
6:48 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी की फॉर्म चिंता का विषय

Posted by :- Devang Gautam

एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 2020 के खराब सीजन के बाद अपना फॉर्म फिर से हासिल कर लिया है. तीन बार की चैम्पियन सीएसके अभी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. लेकिन कप्तान धोनी के फॉर्म को लेकर टीम काफी चिंतित होगी. 

धोनी पहले हाफ में महज 12.33 की औसत से 37 रन ही बना सके थे. उनकी बल्लेबाजी में आत्मविश्वास की साफ कमी दिखाई दी क्योंकि पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद को बैटिंग क्रम में ऊपर भेजने के नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना. चूंकि धोनी को अब क्रीज में पांव जमाने में अधिक समय लगता है. ऐसे में वह अब फिनिशर का रोल ठीक से नहीं निभा सकते हैं और यहीं पर सीएसके ने संघर्ष किया है. 

6:30 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
6:30 PM (4 वर्ष पहले)

हार्दिक पंड्या की फिटनेस मुंबई के लिए चुनौती

Posted by :- Devang Gautam

रोहित‌ शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड में दूसरे हाफ के लिए खास बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन हार्दिक पंड्या की लय और फिटनेस मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. आईपीएल 2021 के पहले चरण में पंड्या ने एक भी ओवर नहीं फेंका, वहीं बल्ले से भी वह असफल रहे. हालांकि पंड्या ने अब गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, लेकिन बल्ले से वह काफी संघर्ष करते दिखे हैं. मध्यक्रम में ईशान किशन जैसे अन्य खिलाड़ियों ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. 

6:25 PM (4 वर्ष पहले)

एमएस धोनी स्टेडियम पहुंचे

Posted by :- Devang Gautam
6:23 PM (4 वर्ष पहले)

क्या कहता है प्वाइंट्स टेबल

Posted by :- Devang Gautam

आईपीएल-14 के पहले हिस्से में दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. वह 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. उसने 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. उसके 10 अंक हैं. उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी.

Advertisement
6:19 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई और चेन्नई में कौन जीता था पहला मैच

Posted by :- Devang Gautam

आईपीएल-14 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच 1 मई को खेला गया था. उस मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया था. 

पोलार्ड 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे. इस मैच में कुल 437 रन बने. चेन्नई की तरफ से लुंगी नगदी ने 4 ओवर में 62 रन लुटाए. वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी बहुत मार पड़ी थी. उन्होंने 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 56 रन दिए. सैम कुरेन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके थे.