IPL टलने के 14 दिन बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचे वॉर्नर-स्मिथ, रहना होगा क्वारनटीन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के टलने के दो हफ्ते बाद डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल सोमवार को स्वदेश पहुंच गया. 4 मई को आईपीएल टलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव के लिए रवाना हो गए थे.

Advertisement
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर (फाइल फोटो) स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • स्वदेश पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल
  • वॉर्नर और स्मिथ होटल में रहेंगे क्वारनटीन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के टलने के दो हफ्ते बाद डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल सोमवार को स्वदेश पहुंच गया. 4 मई को आईपीएल टलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव के लिए रवाना हो गए थे. वे मालदीव में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैवल बैन के हटने का इंतजार कर रहे थे. 

ऑस्ट्रेलिया का 38 सदस्यीय दल सोमवार को सुबह 7.30 बजे सिडनी पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया के दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं. स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कुछ और सदस्य सिडनी पहुंचने के बाद सीधे अपने घर नहीं पहुंच पाए. इन्हें 14 दिन सिडनी के होटल में क्वारनटीन रहना होगा. कोरोना की दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इन्हें घर जाने की अनुमति मिलेगी. 

Advertisement

बता दें कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगाई हुई थी. सरकार के इस फैसले के कारण खिलाड़ियों को मालदीव का रुख करना पड़ा था.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी शुक्रवार को कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को दोहा के रास्ते सिडनी पहुंच गए थे.

आईपीएल टलने से खिलाड़ियों की मुश्किल बढ़ गई थी

कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ट्रैवल बैन का फैसला आईपीएल के टलने से पहले ही लिया था. आईपीएल के टलने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई थी. उन्हें अपने देश पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement