...जब RCB-SRH के मैच में चहल की वाइफ धनश्री वर्मा की आवाज हो गई बंद

आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी मैच देखने स्टेडियम में पहुंचीं. वह टीम को चीयर करते नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं.

Advertisement
धनश्री वर्मा (Photo-Instagram) धनश्री वर्मा (Photo-Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में SRH को हराया
  • युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री भी मैच देखने पहुंचीं
  • धनश्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं मैच की तस्वीरें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से हरा दिया. आरसीबी ने ये जीत SRH के जबड़े से छीनी. एक वक्त डेविड वॉर्नर की टीम आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन शाहबाज अहमद ने पारी के 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. 

आरसीबी के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी मैच देखने स्टेडियम पहुंची थींं. वह टीम को चीयर करते नजर आईं. मैच के बाद उन्होंने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वो पल जब टीम को चीयर करते हुए हमारी आवाज बंद हो गई. शानदार मैच.' 

Advertisement

बता दें कि धनश्री सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. धनश्री वर्मा पेशे से डेंटिस्ट, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं.  

युजवेंद्र चहल के लिए ये मुकाबला खास था. आरसीबी की ओर से उनका ये 100वां मैच था. हालांकि वह इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए. उन्होंने 4 ओवरों में 29 रन दिए. आरसीबी के लिए आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही है. उसे लगातार दो मैचों में जीत मिली है. 

आरसीबी ने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को दो विकेट से मात दी थी. दो जीत के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. उसका अगला मुकाबला रविवार को है. विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement