IPL बीच में छोड़ कर लौटे 'यूनिवर्स बॉस' गेल, जानिए क्या है वजह

पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल अब आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने बायो-बबल की थकान का हवाला देते हुए आईपीएल बबल छोड़ दिया है. गेल ने आईपीएल के दूसरे चरण में पंजाब के लिए दो मुकाबलों में भाग लिया. 

Advertisement
Chris Gayle (@BCCI) Chris Gayle (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST
  • क्रिस गेल ने बबल की थकान का हवाला देते हुए IPL छोड़ा
  • IPL के दूसरे चरण में गेल ने पंजाब के लिए दो मुकाबले खेले

पंजाब किंग्स (PBKS) के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल अब आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने बायो-बबल (जैव सुरक्षित वातावरण) की थकान का हवाला देते हुए आईपीएल बबल छोड़ दिया है. गेल ने आईपीएल के दूसरे चरण में पंजाब के लिए दो मुकाबलों में भाग लिया. 

अब वह इस महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं. गौरतलब है कि गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भाग लेने के बाद आईपीएल के लिए सीधे दुबई की उड़ान भरी थी. पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

गेल ने पंजाब किंग्स की ओर से जारी बयान में कहा, ' मैं पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) बबल, कैरिबियन प्रीमियर लीग (CPL) बबल और फिर आईपीएल बबल का हिस्सा रहा हूं. मैं मानसिक रूप से रिचार्ज और तरोताजा करना चाहता हूं.' 

42 साल के गेल ने आगे कहा, 'मैं टी 20 विश्व कप में फिर से वेस्टइंडीज की मदद करने पर अपना ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में ब्रेक लेना चाहता हूं. मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद. मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं. आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं.'

पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने गेल के इस फैसले का सम्मान किया है. कुंबले ने कहा, 'मैंने क्रिस के खिलाफ खेला है और उन्हें पंजाब किंग्स में कोचिंग दी है. मैं कई सालों से उन्हें जानता हूं कि वह हमेशा पूरी तह पेशेवर रहे हैं और हम एक टीम के रूप में उसके फैसले का सम्मान करते हैं. वह खुद को टी 20 विश्व कप के लिए तैयार करने की इच्छा रखते हैं.  

Advertisement

टीम के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, 'क्रिस एक लीजेंड हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट का खेल बदल दिया है और हम उनके फैसले पर कायम हैं. वह पंजाब किंग्स परिवार का हिस्सा हैं, और उनकी उपस्थिति को याद किया जाएगा. हम उनका पूरा समर्थन करते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं.' 

गेल के टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने से पहले दुबई में रहने की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement