IPL: कीरोन पोलार्ड ने जड़ा इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, देखता रह गया गेंदबाज, VIDEO

मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का सबसे लंबा छक्का मारा. पोलार्ड ने चेन्नई में इस सीजन के नौवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ये कारनामा किया.

Advertisement
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 17 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST
  • मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने मारा 105 मीटर लंबा छक्का
  • पोलार्ड ने मुजीब उर रहमान की गेंद पर किया ये कारनामा

मुंबई इंडियंस (MI) के धाकड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का सबसे लंबा छक्का मारा. पोलार्ड ने चेन्नई में इस सीजन के नौवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ ये कारनामा किया. उन्होंने स्पिनर मुजीब उर रहमान की गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा. पोलार्ड मुंबई की पारी के 17वें ओवर की पहली गेंद पर अपने बल्ले की ताकत दिखाई. 

Advertisement

इससे पहले इस सीजन में सबसे लंबा छक्का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मारा था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 100 मीटर लंबा सिक्स जड़ा था. वहीं, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 99 मीटर लंबा छक्का मारा था.

अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर निशाने पर आए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 96 मीटर लंबा सिक्स जड़ा था. वहीं, पांचवें नंबर पर सनराइजर्स के ही अब्दुल समद हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 93 मीटर लंबा छक्का मारा था. 

आईपीएल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल के नाम दर्ज है. उन्होंने 2008 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए 125 मीटर लंबा सिक्स जड़ा था.

Advertisement

उनके बाद प्रवीण कुमार का नंबर है. उन्होंने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 124 मीटर लंबा सिक्स मारा था. प्रवीण कुमार के अलावा चार और भारतीय क्रिकेटर इस सूची में शामिल हैं. महेंद्र सिंह धोनी 2012 में 112 मीटर, 2009 में युवराज सिंह 119 मीटर और 2010 में रॉबिन उथप्पा 120 मीटर लंबा छक्का मार चुके हैं. वहीं, 2017 में गौतम गंभीर ने 117 मीटर लंबा छक्का मारा था.  

पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी

सनराइजर्स के खिलाफ इस मैच में कीरोन पोलार्ड ने 22 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. उन्होंने टीम को 20 ओवरों में 150 के स्कोर तक पहुंचाया. पोलार्ड ने अपनी पारी में 3 छक्के और 1 चौका जड़ा. उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में दो छक्का मारा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement