इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट से हरा दिया है. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने 135 रनों के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अंबाति रायडू 17 और महेंद्र सिंह धोनी 14 रन पर नाबाद रहे. धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.
इस जीत के साथ चेन्नई ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. 11 मैचों में उसके 18 अंक हो गए हैं और वह तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. वहीं, सनराइजर्स की 11 मैचों में ये 9वीं हार है. वह 4 अंकों के साथ तालिका में आखिरी स्थान पर है.
गायकवाड़ और डु प्लेसिस ने सीएसके को दी अच्छी शुरुआत
135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फाफ डु प्लेसिस (41) ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने बेहतरीन शॉट लगाए और 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने तोड़ा और पारी के 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऋतुराज को विलियमसन के हाथों कैच कराया.
गायकवाड़ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर मोईन अली ने डु प्लेसिस के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े. अली (17 गेंदों पर 17 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया. जेसन होल्डर ने पारी के 16वें ओवर में चेन्नई को 2 झटके दिए. चौथे नंबर पर उतरे सुरेश रैना (2) सस्ते में पैवेलियन लौटे जिन्हें होल्डर ने lbw आउट किया.
इसी ओवर की 5वीं गेंद पर डु प्लेसिस को सिद्धार्थ कौल ने लपका. उन्होंने 36 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. सिद्धार्थ कौल के अंतिम ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 3 रन की जरूरत थी और अंबाती रायडू 2 गेंद पर 1 रन ही बना पाए. फिर धोनी तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए. हालांकि इस गेंद पर भी कोई रन नहीं बना और टीम को 3 गेंद पर 3 रन की दरकार थी.
तभी ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 139 रन कर दिया. धोनी ने 11 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 14 रन बनाए जबकि रायडू (13 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का) 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदराबाद के लिए होल्डर ने 3 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया.
जेसन रॉय और विलियमसन रहे फ्लॉप
इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद टीम को शुरुआती झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो मात्र 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए. साहा ने रॉय के साथ 23 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो ने पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे युवा प्रियम गर्ग (10 गेंद पर 7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रावो की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. साहा को रवींद्र जडेजा ने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराया और वह अर्धशतक से 6 रन से चूक गए. साहा ने 46 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए.
अभिषेक शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में जोश हेजलवुड पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें फाफ ने कैच कर लिया. अभिषेक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर अब्दुल समद (18) को भी पवेलियन लौटना पड़ा जब मोईन अली ने उनका शानदार कैच लपका. समद ने 14 गेंदों पर 1 चौका और 1 ही छक्का जड़ा. ऑलराउंडर जेसन होल्डर (5) को शार्दुल ठाकुर ने पैवेलियन भेजा. वहीं, राशिद खान 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.
aajtak.in