IPL: राजस्थान रॉयल्स में शामिल हुआ 20 साल का ये खतरनाक तेज गेंदबाज

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के बाकी बचे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को टीम में शामिल किया है. वह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन की जगह लेंगे.

Advertisement
gerald coetzee gerald coetzee

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी राजस्थान रॉयल्स से जुड़े
  • लियाम लिविंगस्टोन की जगह टीम में किया गया शामिल

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के बाकी बचे मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को टीम में शामिल किया है. वह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन की जगह लेंगे. लिविंगस्टोन ने निजी कारणों के चलते आईपीएल के इस सीजन को बीच में ही छोड़ दिया.   

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कोएट्जी ने अब तक आठ टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.33 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप के दो संस्करणों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. 20 साल के इस गेंदबाज ने 6 प्रथम श्रेणी मैचों और 6 लिस्ट ए गेम्स में क्रमश: 10 और 24 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

इससे पहले राजस्थान ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर ड्यूसेन को टीम में शामिल किया. स्टोक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान घायल हो गए थे. पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के कैच को लपकने के लिए डाइव लगाते समय स्टोक्स घायल हो गए थे. उनकी उंगली में फ्रैक्चर है और वह इस सीजन से बाहर हो चुके हैं. 

राजस्थान के पास हुए 6 विदेशी खिलाड़ी

इन दोनों खिलाड़ियों के आने से राजस्थान के पास अब 6 विदेश खिलाड़ी हो जाएंगे. राजस्थान के चार विदेशी खिलाड़ी अब तक टीम का साथ छोड़ चुके हैं. स्टोक्स के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण आईपीएल-14 से बाहर हैं, जबकि एंड्रयू टाई और लियाम लिविंगस्टोन निजी कारणों से वापस घर लौट गए हैं.

Advertisement

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उसने 6 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज की. 4 अंकों के साथ तालिका में वह सातवें स्थान पर है. उसका अगला मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement