IPL: रवींद्र जडेजा ने लपके 4 कैच, धोनी का 8 साल पुराना ट्वीट वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंद से और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में दो अहम विकेट लिए और चार कैच लपके.

Advertisement
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो) रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • जडेजा ने राजस्थान के खिलाफ लिए चार कैच
  • जडेजा के प्रदर्शन के बाद धोनी का ट्वीट वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंद से और फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें मुकाबले में दो अहम विकेट निकाले और चार कैच लपके. जडेजा के इस प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 2013 का एक ट्वीट वायरल हो गया है. 

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी 9 अप्रैल 2013 को जडेजा को लेकर एक ट्वीट किया था. धोनी ने लिखा था, 'सर जडेजा कैच लेने के लिए दौड़ते नहीं हैं, बल्कि गेंद उनको खुद ही मैदान में ढूंढ लेती है और उनके हाथों में आकर गिर जाती है.' 

एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा आईपीएल में एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं. एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, डेविड वॉर्नर, जैक्स कैलिस, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस के नाम हैं. इस लिस्ट में अब जडेजा भी शुमार हो गए हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने एक पारी में सबसे ज्यादा 4 कैच पकड़े हैं. 

अलग ही अंदाज में मनाया जश्न 

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने राजस्थान के बल्लेबाज जयदेव उनादकट का कैच लेने के बाद अलग अंदाज में जश्न मनाया. पहले तो उन्होंने चार अंगुली दिखाते हुए इशारा किया और फिर कान पर हाथ लगाकर फोन लगाने का इशारा किया. जडेजा ने इस मैच में उनादकट के अलावा मनन वोहरा, रियान पराग और क्रिस मॉरिस का कैच लपका. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement