IPL: जडेजा जब छक्कों की बरसात कर रहे थे तो ऐसा था विराट कोहली का रिएक्शन, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी पारी खेली. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 28 गेंदों पर 62 रन बनाए. जडेजा ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े.

Advertisement
रवींद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ खेली तूफानी पारी रवींद्र जडेजा ने RCB के खिलाफ खेली तूफानी पारी

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • रवींद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेली तूफानी पारी
  • जडेजा ने IPL-14 के सबसे सफल गेंदबाज को बनाया निशाना

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी पारी खेली. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में 28 गेंदों पर 62 रन बनाए. जडेजा ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े.

रवींद जडेजा ने पारी के आखिरी ओवर में अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के ओवर में 1 चौका और 5 छक्के मारे. हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 37 रन पड़े.

Advertisement

जडेजा ने चार छक्के तो लगातार जड़े. वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उसे उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़ा दी. जिस समय जडेजा बैटिंग कर रहे थे उस वक्त कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. जडेजा की तूफानी बैटिंग से कोहली परेशान दिखे.

विराट कोहली ने हर्षल पटेल पर भरोसा जताते हुए उन्हें आखिरी ओवर सौंपा. कोहली ने अगर ये फैसला लिया तो इसके पीछे हर्षल पटेल का प्रदर्शन था. आईपीएल के इस सीजन में हर्षल पटेल अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. वह पर्पल कैप होल्डर हैं. इस मैच में आखिरी ओवर से पहले भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 3 विकेट लेकर 14 रन दिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में पड़े 37 रन ने उनके आंकड़े को खराब कर दिया.     

Advertisement

IPL: सबसे महंगा आखिरी ओवर (20वां)

37- बॉलर हर्षल पटेल विरुद्ध CSK, 2021 (बल्लेबाज- जडेजा)
30 - बॉलर क्रिस जॉर्डन विरुद्ध  DC, 2020 (बल्लेबाज- स्टोइनिस)
30 - बॉलर लुंगी नगिदी विरुद्ध RR, 2020 (बल्लेबाज- आर्चर)
30 - बॉलर अशोक डिंडा विरुद्ध MI, 2017 (बल्लेबाज- हार्दिक पंड्या)

ऐसा रहा हर्षल पटेल का आखिरी ओवर 

19 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था. 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर जडेजा ने हर्षल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. तीसरी गेंद हर्षल ने फुलटॉस फेंक दी और अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया. इसपर जडेजा ने छक्का जड़ा. अगली गेंद पर जडेजा ने फिर छक्का लगाया.

इस तरह से जडेजा ने 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा दिए थे. इसमें से एक नोबॉल भी थी. चौथी गेंद पर जडेजा ने दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर छक्का और अंतिम गेंद पर जडेजा ने चौका लगाया. इस तरह से हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में कुल 37 रन दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement