चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बल्ले का जादू मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जमकर चला. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 19वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ कमाल की पारी खेली. जडेजा ने चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में छक्कों की बरसात कर दी.
उन्होंने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के इस ओवर में 5 छक्के जड़े. उन्होंने एक चौका भी मारा. आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 37 रन बने. जडेजा ने 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके मारे. आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा मौका है जब किसी एक गेंदबाज के ओवर में 37 रन बने हैं. इससे पहले 2011 के सीजन में पी. परमेश्वरन (कोच्चि टस्कर्स केरल) के ओवर में 37 रन बने थे. तब क्रिस गेल (RCB) बल्लेबाज थे.
IPL: 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बने
37 (6 6+n 4 4 6 6 4) क्रिस गेल (बॉलर- पी. परमेश्वरन) 2011
37 (6 6 6+n 6 2 6 4) रवींद्र जडेजा (हर्षल पटेल) 2021
IPL: 1 ओवर में बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए
36 - क्रिस गेल- बॉलर पी. परमेश्वरन (4x6, 3x4)
36 - रवींद्र जडेजा- बॉलर हर्षल पटेल (5x6,1x4,1x2)
32 - सुरेश रैना- परविंदर अवाना (2x6,5x4)
IPL के 1 ओवर में 5 छक्के
क्रिस गेल- राहुल शर्मा के ओवर में
राहुल तेवतिया- शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में
रवींद्र जडेजा- हर्षल पटेल के ओवर में
ऐसा रहा हर्षल पटेल का ओवर
19 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था. 20वें ओवर की पहली दो गेंद पर जडेजा ने हर्षल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाया. तीसरी गेंद हर्षल ने फुलटॉस फेंक दी और अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया. इसपर जडेजा ने छक्का जड़ा. अगली गेंद पर जडेजा ने फिर छक्का लगाया. इस तरह से जडेजा ने 4 गेंदों पर 4 छक्के लगा दिए थे. इसमें से एक नोबॉल भी थी. चौथी गेंद पर जडेजा ने दो रन लिए. पांचवीं गेंद पर छक्का और अंतिम गेंद पर जडेजा ने चौका लगाया. इस तरह से हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में कुल 37 रन दिए.
ये भी पढ़ें
aajtak.in