आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार रनों से हरा दिया. हैदराबाद की जीत में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी अहम रोल रहा, जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में महज 8 रन दिए. इस जीत के साथ ही आरसीबी के टॉप-2 में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन यह तीसरी जीत रही. वह प्लऑफ की रेस से पहले ही बाहर है.
रोमांच से भरपूर आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. भुवनेश्वर कुमार की पहली तीन गेंद पर एक रन बनने के बाद एबी डिविलियर्स ने चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया. फिर पांचवी गेंद पर कोई रन नहीं बना. ऐसे में आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीतने के लिए छह रनों की दरकार थी, लेकिन डिविलियर्स (नाबाद 19 रन) महज एक रन बना सके.
'मैं वाइड यॉर्कर फेंकना चाहता था'
जीत के भुवनेश्वर कुमार ने कहा, 'मेरा हाथ ठीक है. एक कैच टपकाने के बाद मैं तीन बार हिट भी हुआ. जब एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैं वाइड यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा था. जब मैंने विकेट के सामने यॉर्कर डाली, तो उस पर एबी ने छक्का जड़ दिया. फिर मैंने वाइड यॉर्कर फेंकी.' आप तीनों मैदानों पर स्कोर देखें तो यह ज्यादा नहीं रहा है. हालांकि हमने 10-15 रन कम बनाए थे.’
...ऐसा रहा मैच का हाल
अबु धाबी में हुए इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 141 रन बनाए. जेसन रॉय ने 44 और केन विलियमसन ने 31 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन और डैन क्रिश्चियन ने दो विकेट चटकाए.
जवाब में आरसीबी 20 ओवरों में छह विकेट पर 137 रन ही बना सकी. ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 41 और ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, जेसन होल्डर और उमरान मलिक ने एक-एक विकेट लिए.
aajtak.in