RCB Vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला चमका है. ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और RCB के लिए चमत्कार कर रहे हैं. रविवार को जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी पुरानी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरे और उन्होंने रन बनाए तो एक बार फिर सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा दिखी.
शानदार फॉर्म में हैं ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन पर अक्सर सवाल खड़े होते रहे हैं, लेकिन RCB में आते ही ग्लेन मैक्सवेल की किस्मत बदली है. आईपीएल के इस दूसरे फेज़ में ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी टीम की नैया पार लगा रहे हैं.
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल के दूसरे फेज का ये तीसरा अर्धशकत है. पंजाब के खिलाफ मैक्सवेल ने 57 रन बनाए, इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50 रन और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 56 रनों की पारी खेली थी. इस सीजन में अभी तक ग्लेन मैक्सवेल 12 मैच में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
ग्लेन मैक्सवेल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ रंग में दिखाई दिए तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. जब पंजाब किंग्स का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था, तब मैक्सवेल उस टीम में थे. लेकिन जब पंजाब ने उन्हें रिलीज़ किया तो बेंगलुरु ने हाथ आजमाया और तब से मैक्सवेल आईपीएल में हिट हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि मैक्सवेल पंजाब को देखते हुए ‘ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतजाम देखेगी’ वाले मोड में आ जाते हैं. पंजाब किंग्स टीम ने भी ट्विटर पर मैक्सवेल की इस पारी पर मजे लिए हैं.
aajtak.in