इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही चेन्नई अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. उसके 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं.
चेन्नई की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे. उन्होंने गेंद, बल्ले और फील्ड में जोरदार प्रदर्शन किया. जडेजा आरसीबी की टीम पर अकेले भारी पड़े. उन्होंने 28 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली. जडेजा ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके ये पांचों छक्के पारी के आखिरी ओवर में आए. हर्षल पटेल के इस ओवर में कुल 37 रन पड़े.
बल्ले से धमाका करने के बाद जडेजा ने गेंद से कमाल किया. उन्होंने 4 ओवर में 13 रनों देकर 3 विकेट चटकाए. जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजा. इसके अलावा उन्होंने एक रन आउट भी किया.
रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल से विराट कोहली खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद जडेजा की जमकर तारीफ की. कोहली ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह आगे भी ऐसा प्रदर्शन करते रहेंगे. आरसीबी के कप्तान कोहली ने कहा कि जडेजा के अच्छा खेलने से सिर्फ चेन्नई को नहीं, टीम इंडिया का भी फायदा है.
विराट कोहली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोट लगने के बाद जडेजा मैदान से बाहर थे. मैं उन्हें मैदान पर वापस देखकर खुश हूं. वह गेंद, बल्ले और फील्ड तीनों ही क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं. टीम इंडिया दो महीने बाद खेलेगी और आप चाहेंगे कि आपका मुख्य ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन करे. मैं उम्मीद करता हूं कि वह आगे भी ऐसा प्रदर्शन करते रहेंगे, क्योंकि जब वह अच्छा खेलते हैं तो हमारे पास कई विकल्प खुले रहते हैं.'