आईपीएल के 13वें सीजन के 56वें मैच में मंगलवार रात शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाजी मारी. उसने अपने 'करो या मरो' के मुकाबले में मजबूत मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट से मात दी. सनराइजर्स ने पहले तो मुंबई को 149/8 रनों पर रोका और फिर 17.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 151/0 रन बनाए और जीत का लक्ष्य (150 रन) हासिल कर लिया. इस बेशकीमती जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने प्ले ऑफ में धमाकेदार एंट्री की. मौजूदा आईपीएल के आखिरी लीग मैच के इस नतीजे के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का अभियान खत्म हो गया. देखें वीडियो.
A clinical SunRisers Hyderabad outclassed defending champions Mumbai Indians by 10 wickets in the final league game of IPL 2020 to book a place in the knock-out stage. With this win, David Warner's side knocked out Eoin Morgan's Kolkata Knight Riders on the basis of their Net Run-Rate (NRR) after finishing with same number of 14 points. Watch the video.