इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए आज का दिन बेहद खास है. आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है. क्रिकेट जगत के दो सुपरस्टार्स एक-दूसरे के सामने हैं. एक तरफ विराट कोहली हैं तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा. सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. मुंबई ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस 16 और बैंगलोर 9 बार विजयी रही. देखिए इस महामुकाबले पर हमारा खास कार्यक्रम, खेल शुरू, विक्रांत गुप्ता के साथ.