आईपीएल के 13वें सीजन के 20वें मुकाबले में मंगलवार को अबु धाबी में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. एक तरफ मुंबई इंडियंस है वहीं दूसरी तरफ है राजस्थान रॉयल्स. दोनों टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा है. अब तक इन टीमों के बीच कुल 23 मैच हुए हैं, जिनमें मुंबई इंडियंस 11 बार जीता है, वहीं राजस्थान रॉयल्स भी 11 बार जीत चुका है. बराबरी की टीमें हैं तो मुकाबला जाहिर तौर पर बेहद दिलचस्प होने वाला है. देखने वाली बात है कि जीत किसकी होगी? देखिए खेल शुरू, विक्रांत गुप्ता के साथ.