दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम आमने सामने हैं. कोहली की सेना जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. वहीं, पंजाब पहले जीत के उम्मीद में उतरेगी. आईपीएल में RCB और KXIP का रिकॉर्ड बराबर है. दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं, जिनमें से बेंगलुरु ने 12 और पंजाब ने भी इतने ही मैच जीते हैं. देखें
After its defeat in the Super Over against Delhi Capitals, Kings XI Punjab take on an in-form Royal Challengers Bangalore in IPL 2020. RCB and KXIP have a 12-12 head-to-head record.