Jota dies in car crash: इस स्टार फुटबॉलर की दर्दनाक हादसे में मौत, कुछ दिन पहले ही हुई थी शादी

पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों एक लैम्बोर्गिनी में यात्रा कर रहे थे, जिसका टायर फटने से कार सड़क से फिसल गई और उसमें आग लग गई.

Advertisement
Diogo Jota had recently won the Nations League with Portugal. (Photo: Reuters) Diogo Jota had recently won the Nations League with Portugal. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे फिलिपे की स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. दोनों एक लैम्बोर्गिनी में यात्रा कर रहे थे, जिसका टायर फटने से कार सड़क से फिसल गई और उसमें आग लग गई.

गार्डिया सिविल ने बीबीसी स्पोर्ट को बताया कि 28 साल के जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत गुरुवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 00:30 बजे हुई. 26 साल के आंद्रे भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे और पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे.

Advertisement

रिपोर्ट्स से पता चला है कि दोनों लेम्बोर्गिनी में सवार थे, जिसका टायर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय फट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई.

यह दुर्घटना डिओगो जोटा की शादी के ठीक 10  दिन बाद हुई. जोटा ने अपनी लॉन्गटर्म पार्टनर रूटे कार्डसो से शादी की थी, जिनसे उनके तीन बच्चे हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर 22 जून को हुए समारोह की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं.

Diogo Jota married Rute Cardoso just last month. (Instagram:diogoj_18)

डिओगो जोटा ने पिछले सीजन में लिवरपूल को प्रीमियर लीग खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा उन्होंने पुर्तगाल के लिए नेशंस लीग के फाइनल में स्पेन के खिलाफ खेला था, जिसमें पुर्तगाल ने जीत दर्ज की थी. यह फाइनल जून में हुआ था.

एफपीटी के प्रमुख पेड्रो प्रोएन्का ने कहा, 'पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ (FPT) और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल जगत स्तब्ध और शोक में है.'

Advertisement

शोक संदेश में कहा गया, 'लगभग 50 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भाग लेने वाले एक अद्भुत खिलाड़ी से कहीं अधिक, डिओगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका सभी टीम-साथियों और विरोधियों द्वारा सम्मान किया जाता था.'

डियोगो जोटा ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत पुर्तगाल के क्लब पाकोस डी फेरेइरा से की थी. इसके बाद 2016 में उन्होंने एटलेटिको मैड्रिड में कदम रखा. बाद में उन्होंने प्रीमियर लीग में वुल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के लिए खेला, जहां से उनके प्रदर्शन ने उन्हें लिवरपूल तक पहुंचाया. लिवरपूल में वह टीम के नियमित और अहम हिस्सा बन गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement