FIFA World Cup 2022 Tickets: IPL और फीफा वर्ल्ड कप के टिकट की कीमत में लाखों का अंतर, जानिए क्या है कीमत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस बार कतर की मेजबानी में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक होना है. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. IPL की तुलना में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच की टिकट काफी महंगी हैं. एक टिकट के लिए लाखों रुपये देने पड़ सकते हैं...

Advertisement
FIFA World Cup 2022 Trophy. FIFA World Cup 2022 Trophy.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

FIFA World Cup 2022 Tickets: फुटबॉल फैन्स इस समय बड़ी बेसब्री के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का इंतजार कर रहे हैं. यह टूर्नामेंट 20 नवंबर से शुरू होने वाला है. फीफा वर्ल्ड कप पहली बार गल्फ देशों में खेला जा रहा है. कतर की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें एशिया से 6 टीमें हैं, लेकिन इसमें भारत का नाम नहीं है. इसके बावजूद भारत में भी फुटबॉल के लाखों फैन्स हैं, जो फुल सपोर्ट करते हैं. फुटबॉल फैन्स लाइव टीवी चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का मजा ले सकते हैं. मगर जिन्हें कतर जाकर स्टेडियम में बैठकर ही मैच के रोमांच का मजा लेना है, वो टिकट्स को बुक कराने में जुट गए हैं.

Advertisement

आईपीएल फैन्स को लाखों रुपये महंगी पड़ेगी फीफा की टिकट

भारतीय फैन्स को बता दें कि उनके लिए कतर फीफा वर्ल्ड कप के टिकट काफी महंगे साबित होने वाले हैं. यदि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फैन भी फीफा वर्ल्ड कप के मैच स्टेडियम में जाकर देखना चाह रहे हैं, तो उन्हें भी आईपीएल के मुकाबले यह टिकट्स लाखों रुपये में पड़ने वाले हैं. जबकि आईपीएल टिकट की कीमत ज्यादा से ज्यादा 30 या 40 हजार रुपये तक ही होती है.

फीफा वर्ल्ड कप कब-कहां देखें, कितनी टीमें और ग्रुप, जानिए सबकुछ

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक टिकट की कीमत कितनी होगी?

यदि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के मैच टिकट की कीमत तुलना आईपीएल मुकाबलों से की जाए, तो यह अंतर लाखों रुपये में जाने वाला है. आईपीएल का एक टिकट कम से कम 400 रुपये में मिल सकता है. जबकि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे कम कीमत का टिकट ही 37 हजार रुपये हैं. पिछले आईपीएल सीजन में एक टिकट की कीमत ज्यादा से ज्यादा 35 हजार रुपये रही थी. मगर फीफा वर्ल्ड कप में यह कीमत 13 लाख रुपये तक भी जा सकती है.

Advertisement

ग्रुप स्टेज से फाइनल मुकाबले तक इस तरह है टिकट्स की कीमत (भारतीय रुपये में)

ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टिकट्स की लगभग कीमत: 53 हजार से 4.79 हजार रुपये तक
प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 37 हजार रुपये से 8 लाख रुपये तक
क्वार्टर फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 47 हजार रुपये से 3.40 लाख रुपये तक
सेमीफाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 77 हजार रुपये से 3.5 लाख रुपये तक
फाइनल मैच के टिकट्स की कीमत: 2.25 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये तक

आईपीएल 2022 सीजन में स्टेडियम के हिसाब से अलग-अलग कीमत

वानखेड़े, मुंबई    -     800 से 35 हजार रुपये तक
एमए चिदंबरम, चेन्नई    -     1500 से 5 हजार रुपये तक
पीसीए, मोहाली    -     800 से 25 हजार रुपये तक
ईडन गार्डन्स, कोलकाता    -     400 से 14 हजार रुपये तक
उप्पल, हैदराबाद    -     400 से 18 हजार रुपये तक
चिन्नास्वामी, बेंगलुरु    -     1500 से 18 हजार रुपये तक
अरुण जेटली, दिल्ली    -     500 से 15 हजार रुपये तक
सवाई मानसिंह, जयपुर    -     500 से 15 हजार रुपये तक

हाउसफुल होने वाले हैं कतर के स्टेडियम

Advertisement

फीफा की वेबसाइट के मुताबिक, ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के ज्यादातर टिकट बिक चुके हैं. अब बहुत ही कम संख्या में टिकट बचे हैं. FIFA की वेबसाइट पर ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक के टिकट्स मौजूद हैं. अभी ग्रुप स्टेज के मैचों के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं. ऑफलाइन टिकट्स भी पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही दिए जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement