Fifa World Cup Brazil vs Serbia: नेमार फेल, रिचार्लिसन का डबल धमाका, ब्राजील ने सर्बिया को करारी शिकस्त दी

सबसे ज्यादा 5 बार की फीफा वर्ल्ड कप विजेता ब्राजील ने सर्बियाई टीम को करारी शिकस्त दी. मैच में नेमार का जादू बिल्कुल भी नहीं चला. विनिसियस जूनियर भी कमाल नहीं दिखा सके. मगर इसी बीच रिचार्लिसन ने दो शानदार गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई...

Advertisement
ब्राजील के रिचार्लिसन ने हवा में डाइव लगाकर शानदार शॉट से दमदार गोल दागा. (Twitter/FIFA) ब्राजील के रिचार्लिसन ने हवा में डाइव लगाकर शानदार शॉट से दमदार गोल दागा. (Twitter/FIFA)

aajtak.in

  • दोहा,
  • 25 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:35 AM IST

Fifa World Cup Brazil vs Serbia: कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील और सर्बिया के बीच मुकाबला खेला गया, जो एक तरफा ही रहा. शुरुआत से आखिरी मिनट तक ब्राजील टीम ही भारी नजर आई. आखिर में ब्राजील ने यह मैच 2-0 से अपने नाम किया. साथ ही तीन पॉइंट्स भी हासिल किए.

सबसे ज्यादा 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता ब्राजील और सर्बिया के बीच मैच का पहला हाफ बगैर किसी गोल के बराबरी पर रहा था. इसके बाद दूसरे हाफ में ब्राजील टीम ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल दाग दिए. यह दोनों गोल रिचार्लिसन (Richarlison) ने दागे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

मैच में इस तरह दोनों गोल हुए

पहला गोल: 62वें मिनट में रिचार्लिसन ने गोल दागा
दूसरा गोल: 73वें मिनट में फिर रिचार्लिसन ने गोल किया

रिचार्लिसन ने दो गोल दागकर जीत सुनिश्चित की

मैच में नेमार का जादू बिल्कुल भी नहीं चला. विनिसियस जूनियर भी कमाल नहीं दिखा सके. मगर इसी बीच रिचार्लिसन ने टीम के लिए पहला गोल 62वें मिनट में दागकर अहम बढ़त दिलाई थी. इसके 11वें मिनट के बाद एक बार रिचार्लिसन ने अपना दबदबा दिखाया और दूसरा गोल दागते हुए लगभग जीत सुनिश्चित कर दी. यह गोल 73वें मिनट में आया.

79वें मिनट में रिचार्लिसन को बाहर बैठाते हुए उन्हें आराम दिया गया. इस समय तक उन्होंने अपना नाम कर दिया था. इसके तुरंत बाद नेमार को भी आराम देते हुए बाहर बैठाया गया. दोनों की जगह सब्सटिट्यूट को शामिल किया गया. इनमें एक सब्सटिट्यूट एंथोनी भी रहे, जो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं.

Advertisement

पहले हाफ में सर्बिया टीम भी भारी नजर आई

मैच के पहले हाफ में सर्बियाई टीम ने भी दमखम दिखाया था. हालांकि इसके बावजूद ब्राजील ही पहले हाफ में भी भारी नजर आई. पहले हाफ में कुल 5 बार गोल के प्रयास किए गए. इसमें चार बार ब्राजील ने किए. बड़ी बात है कि चार में से भी दो शॉट बिल्कुल टारगेट पर थे. हालांकि सर्बियाई गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के बदौलत पहले हाफ में ब्राजील सफल नहीं हो सकी थी.

पहले हाफ में पजेशन के मामले में भी ब्राजील टीम ही भारी रही थी. उसने 59 प्रतिशत बॉल अपने ही पास रखी थी. जबकि 41 प्रतिशत बॉल पजेशन सर्बियाई टीम के पास थी. पहले हाफ में सर्बिया ने 8 फाउल किए, तो ब्राजील ने 4 ही फाउल किए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement