क्रिकेटर विराट कोहली के एक फैसले ने सनसनी मचा दी. विराट कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ देने का फैसला किया है. विराट ने ये फैसला बीसीसीआई को भरोसे में लेकर किया है, लेकिन उनके फैसले को लेकर अलग-अलग तरह से विश्लेषण हो रहा है. सवाल उठ रहा है कि क्या विराट कोहली बतौर कप्तान टी-20 फॉर्मेट में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर किसी दबाव में आ गए थे? इस फैसले में क्या खेल है? इस फैसले की इनसाइड स्टोरी को समझने की कोशिश करते हैं. विराट कोहली के फैसले ने टीम के भीतर कप्तानी के सवाल पर खींचतान के अंदेशे को भी हवा दी है.