टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है और इसी के साथ अब टीम इंडिया को आगे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे को हराना जरूरी है. टीम इंडिया के लिए ये जीत बहुत ही अहम है. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया अपने चार मैच खेल चुकी है. इनमें टीम इंडिया को तीन में जीत और एक में हार मिली है. अब टीम इंडिया इस राउंड का अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप-2 में अब तक जो समीकरण बन रहे हैं, उस हिसाब से टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी होगी. हालांकि मैच के बेनतीजा रहने पर भी टीम इंडिया को सेमीफाइनल टिकट मिल जाएगी लेकिन अगर यहां उलटफेर हो जाता है और अन्य मैचों के समीकरण भारत के खिलाफ जाते हैं तो परेशानी खड़ी हो सकती है.