T20 वर्ल्ड कप विजेता दीप्ति शर्मा ने कहा है कि टीम ने ठान लिया था कि 'अभी नहीं तो फिर कभी नहीं'. एक खास बातचीत में दीप्ति ने प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात का जिक्र किया और बताया कि पीएम को उनकी इंस्टाग्राम टैगलाइन 'जय श्री राम' के बारे में पता था, जिसे सुनकर उन्हें अच्छा लगा। दीप्ति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई को और कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व को दिया.