17 मार्च 2007 की तारीख हर भारतीय क्रिकेट फैन को याद है. इस दिन बांग्लादेश ने भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया था. हर कोई रो रहा था, फैंस सड़कों पर थे. भारतीय टीम के पुतले जलाए जा रहे थे. खिलाड़ियों के घर पत्थर फेकें गए थे. टीम में सचिन, सहवाग, गांगुली, धोनी जैसे दिग्गज और कप्तान राहुल द्रविड़ थे फिर भी बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से हार गए. उस मैच में क्या हुआ था, कौन था उस हार का जिम्मेदार, देखिए इस वीडियो में.