भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का आज चौथा दिन है. हालांकि साउथैम्पटन में बारिश के कारण आज का खेल मुश्किल लग रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. पूरी टीम 217 रनों पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.