सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी (26 बॉल पर 68 रन) के दम पर भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को हराकर एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 का बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में हॉन्ग कॉन्ग इस टारगेट से काफी दूर ही रही. भारत ने इस मैच में 40 रनों से जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ भारत की सुपर-4 में जगह पक्की हुई. अब तय है कि भारतीय टीम अपनी ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी.