Yuvraj Singh Son Name: युवराज सिंह ने रखा बेटे का यूनिक नाम, पत्नी संग तस्वीर शेयर कर सुनाया किस्सा

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. युवराज ने ट्विटर पर अपनी पत्नी हेज़ल कीच के साथ तस्वीर शेयर की.

Advertisement
Yuvraj Singh-Hazel Keech (@Twitter) Yuvraj Singh-Hazel Keech (@Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST
  • युवराज सिंह ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया
  • युवराज-हेजल ने बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 2011 वर्ल्डकप के विनर युवराज सिंह ने अपने फैन्स के लिए रविवार को खुशखबरी दी. युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेज़ल कीच ने फादर्स डे के मौके पर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. युवराज-हेजल के बेटे का नाम ओरियन कीच सिंह रखा गया है. 

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर बेटे ओरियन की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें पत्नी हेज़ल कीच भी साथ हैं. फैन्स को फादर्स डे के मौके पर युवराज सिंह का ये सरप्राइज़ काफी पसंद आया.

Advertisement

युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि दुनिया में आपका स्वागत है ओरियन कीच सिंह. मम्मी और पापा अपने छोटे पुत्तर को काफी प्यार करते हैं.


जब फैन्स को युवराज-हेज़ल के बेटे का नाम पता लगा, तब हर कोई उसका मतलब भी ढूंढने लगा. दोनों ने खुद ही ओरियन कीच सिंह नाम के पीछे की कहानी बताई. ओरियन एक नक्षत्र तारा है और माता-पिता के लिए बच्चे तारा ही होते हैं. जब हेज़ल प्रेगनेंट थीं और अस्पताल में थीं, तब इसके बारे में उन्हें विचार आया. 

युवराज ने बताया कि मैं अपने बेटे के नाम में हेज़ल का नाम भी जोड़ना चाहता था, इसी तरह हमने उसका नाम ओरियन कीच सिंह रखा है. युवी बोले कि हम जब बच्चे को लेकर कोशिशें कर रहे थे, तब शुरुआत में ऐसा नहीं हुआ. लेकिन जब हेज़ल प्रेग्नेंसी के चौथे महीने में थीं तब वह लंदन चली गई थीं. 

Advertisement

युवी बोले कि उस वक्त मुझे भी वहां पर जाना था, लेकिन मुझे कोविड हो गया था. ऐसे में पहले मैं रिकवर हुआ और एक लंबे इंतज़ार के बाद हेज़ल से मिल पाया था. आपको बता दें कि युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी 2016 में हुई थी, युवी ने 2017 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था. 

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement