युवराज सिंह का खुलासा- 6 छक्के जड़ने के बाद धोनी ने दिया था ऐसा रिएक्शन

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का 2007 टी20 वर्ल्ड कप में लगाया गया 6 गेंदों पर 6 छक्का इतिहास में दर्ज है. युवराज ने साउथ अफ्रीका में खेले गए उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये कारनामा किया था.

Advertisement
Yuvraj singh 6 sixes in 2007 T20 world cup Yuvraj singh 6 sixes in 2007 T20 world cup

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में जड़े थे 6 छक्के
  • इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में किया था ये कारनामा

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का 2007 टी20 वर्ल्ड कप में लगाया गया 6 गेंदों पर 6 छक्का इतिहास में दर्ज है. युवराज ने साउथ अफ्रीका में खेले गए उस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में ये करनामा किया था. युवराज जब छक्कों की बरसात कर रहे थे तब महेंद्र सिंह धोनी दूसरे छोर पर खड़े थे. युवराज के इस कारनामे पर धोनी पर की क्या प्रतिक्रिया थी, इसका खुलासा खुद युवराज सिंह ने किया है. 

Advertisement

युवराज ने रिटायरमेंट के दो साल बाद एक पॉडकास्ट (22 यार्न्स विद गौरव कपूर) में इसका खुलासा किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी काफी खुश थे. अगर आप कप्तान हैं और कोई खिलाड़ी लगातार छक्के लगा रहा है तो निश्चित तौर पर आपको खुशी होगी कि स्कोरबोर्ड आगे बढ़ रहा है. वो मैच हमें जीतना जरूरी था.'

फ्लिंटॉफ के कमेंट के बाद युवराज ने जड़े छक्के 

टी-20 वर्ल्ड कप के 21 मैच में भारत की पारी का 18वां ओवर जारी था, एंड्रयू फ्लिंटॉफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी युवराज के साथ कहा सुनी हो गई थी. दरअसल, फ्लिंटॉफ ने युवराज को कुछ कहा था, लेकिन उसका खामियाजा ब्रॉड को भुगतना पड़ा.

19वें ओवर में युवराज ने ब्रॉड की सभी गेंदों को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. युवराज ने सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था, जो आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में रिकॉर्ड है. युवी ने कुल 16 गेंदों में 58 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके मारे. 

Advertisement

बीच मैदान पर फ्लिंटाफ ने दी थी ये धमकी 

22 यार्न्स विद गौरव कपूर में युवराज ने फ्लिंटॉफ के साथ हुए विवाद पर कहा, 'मुझे याद है कि मैंने फ्लिंटॉफ को दो चौके जड़े और जाहिर तौर पर उसे यह पसंद नहीं आया होगा. फ्लिंटॉफ ने मुझे कहा था, 'इधर आओ मैं तेरी गर्दन तोड़ दूंगा.' युवराज ने बताया कि वो लड़ाई काफी ज्यादा गंभीर थी. मेरा मन हुआ कि मैं हर गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दूं.' 

ऐसा रहा युवराज सिंह का करियर

युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. टेस्ट में युवराज ने तीन शतकों और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1900 रन बनाए जबकि वनडे में उन्होंने 14 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 8701 रन जुटाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement