टीम इंडिया के बॉलरों से चकरा गए अंग्रेज, मलान बोले- एक समझ में आता है तो दूसरा...

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ी बात कही है. तीन साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मलान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज एक-दूसरे से अलग हैं.

Advertisement
Mohammad Shami and Jasprit Bumrah. (Getty) Mohammad Shami and Jasprit Bumrah. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST
  • डेविड मलान का मानना है कि भारतीय गेंदबाज एक-दूसरे से अलग हैं
  • ... कोई बल्लेबाज उन्हें खेलने का अभ्यस्त नहीं हो सकता

इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मलान ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ी बात कही है. उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाज एक-दूसरे से इतने अलग हैं कि कोई बल्लेबाज उन्हें खेलने का अभ्यस्त नहीं हो सकता.

इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. भारत 2-1 से आगे था, जब पांचवां मैच भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद रद्द कर दिया गया.

Advertisement

तीन साल बाद टेस्ट टीम में लौटे मलान ने कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज एक-दूसरे से अलग हैं और जब वे साथ में गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाती है.

England's Dawid Malan. (Getty)

उन्होंने कहा, ‘ये सभी काफी कठिन हैं. भारतीय आक्रमण के बारे में एक बात है कि वे सभी एक-दूसरे से अलग हैं. उनके खिलाफ खेलने की आदत कभी नहीं बन सकती. एक को खेलने की आदत होती है तो दूसरा नई चुनौती पेश करता है. सभी ने सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया.’

मलान ने खुशी जताई कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम में शामिल नहीं थे. उन्होंने कहा, 'वह गंभीर गेंदबाज हैं. वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं. मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना मुश्किल होगा कि वह टीम में क्यो नहीं थे.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम प्रबंधन, कप्तान ने जडेजा और अश्विन में से जडेजा को चुना. वे सीरीज में आगे थे तो उस फैसले पर बहस नहीं की जा सकती. मुझे खुशी है कि अश्विन नहीं खेले.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement