कब और कहां देख सकेंगे WTC का फाइनल? जानें हर सवाल का जवाब

फैन्स के जेहन में सवाल होगा कि वह कब और कहां ये महामुकाबला देख सकेंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का सीधा प्रसारण कहां पर देख सकते हैं. 

Advertisement
विराट कोहली और केन विलियमसन (फाइल फोटो) विराट कोहली और केन विलियमसन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा WTC फाइनल
  • स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर होगा मैच का सीधा प्रसारण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल 18-22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा. मैच शुरू होने में तीन दिन से कम का समय बचा है. इस अहम मुकाबले का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फैन्स के जेहन में सवाल होगा कि वह कब और कहां ये महामुकाबला देख सकेंगे. तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच का सीधा प्रसारण कहां पर देख सकते हैं. 

Advertisement

WTC फाइनल कब और कहां होगा?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा.   

मैच कब शुरू होगा ?

WTC फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा. 

मैच का सीधा प्रसारण कहां देख सकेंगे?

डब्ल्यूटीसी फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (अंग्रेजी), स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा. इसके अलावा इसे स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भी प्रसारित किया जाएगा. भारतीय फैन्स फेसबुक पर वीडियो क्लिप भी देख सकेंगे. 

मैच ऑनलाइन कहां देख सकेंगे?

इस फाइनल का Disney+Hotstar पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा ICC.tv पर भी मैच देखा जा सकेगा. आईसीसी टीवी मैच का लाइव कवरेज करेगा. लाइव मैच कवरेज के अलावा, आईसीसी टीवी 30 मिनट का प्री-मैच-डे बिल्ड-अप, लंच और टी इंटरवल शो और मैच के बाद के दिन का रैप-अप शो भी तैयार करेगा.

Advertisement

ये होंगे कमेंटेटर्स: सुनील गावस्कर, नासिर हुसैन, साइमन डूल, इयान बिशप, दिनेश कार्तिक, कुमार संगकारा, माइकल अथर्टन, क्रेग मैक्मिलन और ईशा गुहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement