Wriddhiman Saha: ऋद्धिमान साहा विवाद में राहुल द्रविड़ से खफा विराट कोहली के कोच, कहा- किसी को ये अधिकार नहीं...

विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. साहा ने राहुल द्रविड़ को लेकर एक बयान दिया था, जिसपर अब राजकुमार शर्मा ने टिप्पणी की है.

Advertisement
Wriddhiman saha Wriddhiman saha

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • ऋद्धिमान साहा विवाद में राजकुमार शर्मा का बयान
  • ‘किसी को रिटायरमेंट के लिए कहने का हक नहीं’

श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज़ से पहले ही विवाद हो गया है. टेस्ट टीम में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जगह नहीं मिली है इसी पर विवाद गहराया है. अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने भी इस मामले पर टिप्पणी की है और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की आलोचना की है. 

राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने खेलनीति पॉडकास्ट पर कहा कि पिछले तीन-चार महीने में भारतीय क्रिकेट में काफी विवाद हो गए हैं, ये क्रिकेट के लिए ठीक नहीं हैं. अगर ऋद्धिमान साहा के मामले को देखें, तो अलग-अलग तरह के बयान सामने आए हैं. किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वह किसी खिलाड़ी को कहे कि उसे रिटायर हो जाना चाहिए, ये उसी का फैसला होता है. 

राजकुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को सेलक्ट करना है या नहीं, ये एक अलग मसला है. राहुल द्रविड़ ने ऋद्धिमान साहा से भले ही सही भावना से बात की हो, लेकिन अब विवाद काफी बढ़ गया है. बीसीसीआई को इस तरह के विवादों से दूर ही रहना चाहिए.

Advertisement

क्लिक करें: ऋद्धिमान साहा के आरोपों से जागा BCCI, पत्रकार के धमकाने के मामले में जांच की तैयारी 

'हर किसी का अपना रोल तय'

इस पूरे विवाद को लेकर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई में हर किसी के रोल तय किए गए हैं, ऐसे में लोगों को उनतक ही सीमित रहना चाहिए. किसी को चुनने का काम सिर्फ सेलेक्टर्स पर ही छोड़ देना चाहिए, ऋद्धिमान साहा को को लेकर जो विवाद हुआ वह काफी अच्छा नहीं है. क्योंकि वह बेहतरीन कीपर रहे हैं.

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया गया तो ऋषभ पंत के अलाव केएस भरत को बतौर दूसरा विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया. ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं मिली, तो उन्होंने आपत्ति जाहिर की. 

ऋद्धिमान साहा ने दावा किया कि राहुल द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका सीरीज़ के बाद ही इस बारे में उन्हें जानकारी दी थी, साथ ये भी सलाह दी थी कि उन्हें (साहा) संन्यास के बारे में विचार करना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement