WPL 2026 Opening Ceremony: मह‍िला प्रीम‍ियर लीग की आज होगी रंगारंग शुरुआत, हनी सिंह और ये एक्ट्रेस लगाएगी ग्लैमर का तड़का

चौथी महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत नवी मुंबई में हो रही है, जहां टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह लीग भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का अहम हिस्सा है. सभी फ्रेंचाइजी मजबूत स्क्वॉड के साथ उतर रही हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

Advertisement
Jacqueline Fernandez WPL की ओप‍िंग सेरेमनी में द‍िखेंगी Jacqueline Fernandez WPL की ओप‍िंग सेरेमनी में द‍िखेंगी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन शुक्रवार यानी 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. इस सीजन के पहले मैच में दो बार की चैंपियन और मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस, जिनकी कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में डब्ल्यूपीएल की एकमात्र अन्य खिताब जीतने वाली टीम, स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी. यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

मुंबई की टीम कागजों पर बेहद मजबूत

हरमनप्रीत की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के पास कागजों पर सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है, जिसमें इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज भी शामिल हैं. अपनी अधिकांश टीम को बरकरार रखने के बाद, मुंबई इंडियंस अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर सबसे खतरनाक टीम मानी जा रही है. इसमें न्यूजीलैंड की अमेलिया केर, ऑस्ट्रेलिया की उभरती हुई खिलाड़ी मिल्ली इलिंगवर्थ और भारत की भरोसेमंद अमनजोत कौर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: जोश, जुर्रत और जुनून... तैयार हैं ये सुपरस्टार खिलाड़ी, WPL के हर मैच में धमाका तय!

पेरी के बिना उतरेगी मंधाना की आरसीबी

आरसीबी के लिए सबसे अहम यह होगा कि दिग्गज एलिस पेरी की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना टीम को कैसे आगे बढ़ाती हैं और शीर्ष क्रम में रन बनाती हैं. मंधाना की फॉर्म पर कभी सवाल नहीं उठते और 2024 की चैंपियन टीम के पास मौजूद प्रतिभा को देखते हुए वह आत्मविश्वास से भरी होंगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज जॉर्जिया वोल, ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस और दक्षिण अफ्रीका की जुझारू ऑलराउंडर नादिन डी क्लर्क बल्लेबाजी की जिम्मेदारी साझा करेंगी. विकेटों के पीछे और फिनिशर की भूमिका में आरसीबी के पास विस्फोटक ऋचा घोष हैं.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की दोस्ती, WPL में दुश्मनी! हरमन से जीत छीनकर 4-4 कर पाएंगी स्मृति?

ओपनिंग सेरेमनी की खास तैयारी

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का शानदार मेल होने वाला है, जिसमें यो यो हनी सिंह और जैकलीन फर्नांडीज प्री-मैच से पहले ओपन‍िंग सेरेमनी में जलवा दिखाएंगे. हनी सिंह WPL 2026 प्री-मैच एंटरटेनमेंट का सेंटर स्टेज संभालेंगे.

5 फरवरी तक चलेगा टूर्नामेंट

WPL का यह टूर्नामेंट 9 जनवरी से 5 फरवरी तक नवी मुंबई और वडोदरा में चलेगा. पांच फ्रेंचाइजी MI, RCB, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और UP वॉरियर्स डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबला करेंगी, जिसमें टेबल-टॉपर्स को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें 3 फरवरी को एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement