Shabnam Shakil WPL 2024: शबनम शकील को कई क्रिकेट फैन्स शायद नहीं जानते हों, लेकिन इस 16 साल की स्कूली लड़की ने अपनी गेंदबाजी से महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) में एक अलग पहचान बनाई है. वह अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित कर रही हैं. WPL में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हुई शबनम शकील ने सोमवार (11 मार्च) को मारक प्रदर्शन किया.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच में शबनम की गेंदबाजी भारतीय क्रिकेट के लिए भी सुखद संकेत है. यूपी वारियर्स के खिलाफ शबनम ने 11 रन देकर 3 विकेट झटके. अपनी इस प्रदर्शन की बदौलत वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गईं. शबनम ने WPL में अब तक तीन मैच खेले हैं. उनके शुरुआती तीन विकेट नेट साइवर-ब्रंट, एलिसा हीली और चमारी अटापट्टू जैसी बड़ी खिलाड़ियों के रहे.
WPL के 18वें मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 152/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी यूपी वारियर्स की टीम 8 रनों से यह मैच हार गई. गुजरात की इस जीत में शबनम शकील का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 4 ओवरों में महज 11 रन देकर 3 बड़ी सफलताएं अर्जित कीं.
शबनम को हालांकि भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय मैच में डब्यू का मौका नहीं मिला है, लेकिन वह अंडर-19 भारतीय टीम से खेल चुकी हैं. साथ ही उन्होंने कुछ मैच भारत की बी टीम से भी खेले हैं. शबनम के WPL में शुरुआती तीन विकेट नेट साइवर-ब्रंट, एलिसा हीली और चमारी अटापट्टू के रहे.
9 मार्च को उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट को आउट किया था, जो अब तक 113 टी20 इंटरनेशनल खेल चुकी हैं. इसके अगले मैच में उन्होंने एलिसा हीली को अपना शिकार बनाया, जो अब तक 153 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. चमारी अटापट्टू भी 122 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं.
शबनम ने सोमवार को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के बाद कहा, 'मैं ऐसे प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन करके और इतने बड़े नामों के साथ खेलने का मौका पाकर बहुत खुश हूं. मुझे किसी भी तेज गेंदबाज की तरह नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है. मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करने का बूस्ट मिल रहा था, मैं अपनी गेंदबाजी को इंजॉय कर रही थी.'
9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया
शबनम ने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. उनके माता-पिता नौसेना में हैं. उनके पिता तेज गेंदबाज के तौर पर आंध्र प्रदेश के एक क्लब से खेलते थे, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित किया. शबनम ने विशाखापत्तनम में टी नागराजू की अकादमी में प्रशिक्षण लेना शुरू किया, जहां उन्होंने अपने लंबे रन-अप पर काम किया और तेज गेंदबाजी की. शबनम की शुरुआती दिनों में ब्रेट ली और जसप्रीत बुमराह के खूब वीडियो देखे.
क्रिकेट खेलने वाले किसी भी युवा खिलाड़ी की तरह, वो भी दो बार ट्रेनिंग करने जाती थीं. एक तो सुबह स्कूल से पहले और फिर शाम को स्कूल से छुट्टी होने के बाद. 2021 में शबनम ने सूरत में महिला अंडर-19 वन-डे ट्रॉफी में आंध्र के लिए डेब्यू किया था.
2022 में उन्होंने सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में हिस्सा लिया. उसी साल फिर उन्हें 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया. भारत ने खिताब जीता, लेकिन शबनम ने सिर्फ दो मैच खेले और उन्हें एक विकेट मिला.
उस दौरान उन्होंने हेड कोच नूशिन अल खदीर को प्रभावित किया था, जिन्होंने उनकी 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को नोट किया था. नूशिन डब्ल्यूपीएल के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में जायंट्स टीम में शामिल हुईं, इसके बाद शबनम को भी 10 लाख रुपये के बेस प्राइज पर गुजरात की टीम में शामिल किया गया था, तब वो अभी सिर्फ 15 साल की थीं.
aajtak.in