ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने माना- ODI में इंग्लैंड का कोई तोड़ नहीं, जानिए ऐसा क्यों कहा

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढ़ी खीर है.

Advertisement
Aaron Finch (AFP) Aaron Finch (AFP)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 10 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST
  • फिंच बोले- इंग्लैंड को हराने के लिए हर टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा
  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- इंग्लैंड टीम वनडे प्रारूप में अभी भी ‘बेंचमार्क’
  • वर्ल्ड कप के बाद शुक्रवार को इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल के वर्ल्ड कप के बाद शुक्रवार को होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि विश्व चैम्पियन टीम को हराना टेढ़ी खीर है और इसके लिए दुनिया की हर टीम को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

वर्ल्ड कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में फिंच भी थे, लेकिन उसमें शामिल माइकल क्लार्क, ब्रैड हैडिन और मिशेल जॉनसन का करियर उसके बाद खत्म हो गया. शेन वॉटसन ने उसके बाद तीन ही वनडे और खेले. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर नंबर एक के ताज पर कब्जा किया.

Advertisement

क्या इंग्लैंड को भी शीर्ष पर बने रहने में उस तरह की दिक्कतें आ रही है, यह पूछने पर फिंच ने कहा ,‘वे अभी भी बेहतरीन वनडे टीम हैं. हमें और दुनिया की हर टीम को उन्हें लगातार चुनौती देनी होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ आप अपना 90 प्रतिशत नहीं दे सकते. आपको उन्हें हराने के लिए शत प्रतिशत देना ही होगा और हम इस चुनौती के लिए बेकरार हैं.’

फिंच ने कहा कि इंग्लैंड टीम वनडे प्रारूप में अभी भी ‘बेंचमार्क’ है, जिसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों दमदार हैं. उन्होंने कहा,‘उनके पास अनुभव है और हर क्षेत्र में वे दमदार हैं. उन्होंने चार साल आक्रामक क्रिकेट खेला और नतीजा विश्व कप में जीत के साथ सामने है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement