Women's Big Bash League Season 2021 के लीग राउंड से ही शानदार फॉर्म में चल रही Perth Scorchers टीम ने पहली बार इस बार की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. फाइनल मुकाबले में Adelaid Strikers को 12 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया और इसी के साथ WBBL को भी अपनी नई चैम्पियन टीम मिली. इससे पहले Brisbane Heat, Sydney Sixers और Sydney Thunders ने दो - दो बार लीग पर कब्जा किया था.
भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
इस लीग में कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें भारतीय टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा के साथ पूनम यादव, दीप्ति शर्मा और जेमाइमा रोड्रिग्वेज भी शामिल हैं. WBBL के इस सीजन में भारतीय खिलाड़ियो का जलवा देखने को मिला.
हरमनप्रीत कौर को इस सीजन में अपने शानदार हरफनमौला खेल के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी खिताब मिला. हरमनप्रीत ने लीग के 13 मुकाबलों में 406 रन और 15 विकेट हासिल किए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 13 मैचों में 377 रन बनाए, जिसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है.
वहीं दीप्ति शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया, दीप्ति ने 13 मुकाबलों में 211 रन और 13 विकेट हासिल किए.
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
फाइनल मुकाबले में Adelaid Strikers ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद Perth Scorchers ने शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत एक अच्छी शुरुआत की. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने Scorchers की टीम को थोड़ा निराश किया.
पारी के अंत में Marizanne Kapp की बेहतरीन फिनिश की बदौलत Scorchers ने Strikers को 147 रनों का लक्ष्य दिया. जिसे पाने के लिए Strikers की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई.
Strikers की कप्तान Tahlia Mcgrath ने थोड़ी कोशिश जरूर की पर उनका प्रयास विफल रहा. अंत में Scorchers ने Strikers को 12 रनों हराकर लीग अपने नाम कर ली. WBBL में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन आगे आने वाले टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के लिए एक अच्छा संदेश है.
aajtak.in