Prithvi Shaw out from Mumbai Team: कभी सच‍िन तेंदुलकर से होती थी तुलना, अब 'ओवरवेट' होने के कारण क्रिकेटर की टीम से छुट्टी

Prithvi Shaw News: मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की टीम से छुट्टी कर दी गई है. इसकी वजह उनकी फ‍िटनेस बताई गई है. पृथ्वी शॉ को कभी अगला सच‍िन तेंदुलकर कहा जाता था.

Advertisement
Prithvi Shaw out from Mumbai Team (PTI/ FILE) Prithvi Shaw out from Mumbai Team (PTI/ FILE)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

Prithvi Shaw out from Mumbai Team: कभी पृथ्वी शॉ की तुलना महान ख‍िलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सच‍िन तेंदुलकर से होती थी. यहां तक आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) ने उनको 'अगले सच‍िन तेंदुलकर' के तौर पर एक वीडियो में नाम‍ित किया था. लेकिन अपने डेब्यू इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ को मुंबई की टीम में भी जगह नहीं मिली है. इसकी वजह फ‍िटनेस बताई गई है. 

Advertisement

पृथ्वी शॉ को आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह बाएं हाथ के ओपनर अखिल हेरवादकर को शामिल किया गया है, जिनके पास 41 रणजी मैच खेलने का अनुभव है. मुंबई की घोषित टीम में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला. दरअसल, टीम से तनुष कोटियन को बाहर करना है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत ए टीम में चुना गया है. उनकी जगह 28 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर कर्श कोठारी की टीम में एंट्री हुई है. 

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की प्रेस र‍िलीज में शॉ की अनुपस्थिति का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन इस 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज को बाहर करना एक वॉर्न‍िंग के तौर पर देखा जा रहा है. पृथ्वी शॉ का अनुशासन संबंधी मुद्दों का इतिहास रहा है.

Advertisement

'क्रिकबज' की रिपोर्ट में बताया गया है संजय पाटिल (अध्यक्ष), रवि ठाकर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पोवार और विक्रांत येलिगेटी वाली मुंबई सेलेक्शन कमेटी ने महसूस किया कि शॉ को कम से कम एक मैच के लिए बाहर रखा जाना चाहिए. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलामी बल्लेबाज के लिए बाहर एक सबक साबित हो सकता है, जो नेट और प्रैक्ट‍िस सेशल में अनियमित रहे हैं. 

तो ज्यादा वजन के कारण हुआ ऐसा...
इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई टीम के सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट का मानना ​​है कि शॉ का वजन बहुत ज्यादा है.  यह भी पाया गया है कि वह नेट प्रैक्टिस सेशन को गंभीरता से नहीं लेते और उनमें अनियमित रूप से शामिल होते हैं.  जबकि टीम में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ी, जैसे श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और यहां तक ​​कि कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने अभ्यास में लगातार लगे हुए हैं. एमसीए के एक वरिष्ठ सूत्र के अनुसार, कप्तान और कोच सहित चयनकर्ता और टीम प्रबंधन, शॉ को टीम से बाहर रखने के अपने फैसले में एकमत थे. 

डेब्यू मैच में थे प्लेयर ऑफ द मैच 
शॉ ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं वो अपनी ऑफ फील्ड समस्याओं के लिए भी चर्चा में रहे थे. इस सीजन में अब तक खेले गए दो रणजी मैचों में, उनके स्कोर 7 और 12 (बड़ौदा के खिलाफ), 1 और नाबाद 39 (महाराष्ट्र के खिलाफ) रहे हैं.  इस सीजन में अब तक खेले गए दो मैचों में से मुंबई ने एक में जीत दर्ज की है और एक में हार का सामना किया है. मुंबई अपना अगला मैच 26 से 29 अक्टूबर तक अगरतला के एमबीबी स्टेडियम में त्रिपुरा से खेलेगी. 

Advertisement

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मो. जुनैद खान और रॉयस्टन डायस. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement