टीम इंडिया इस समय बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है. बीते एक साल में टीम इंडिया में कई बड़ी घटनाएं हुईं. कोच बदले, पूरा सपोर्ट स्टाफ बदला, कप्तानी में फेरबदल हुआ और टीम कॉम्बिनेशन में भी बड़े बदलाव देखने को मिले. इस दौरान एक के बाद एक दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास ने फैन्स को निराश कर दिया है.
सबसे बड़ा झटका तब लगा जब विराट कोहली ने टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद से अब तक तीन बड़े नाम (अश्विन, रोहित और अब कोहली) टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है, अगला नंबर किसका होगा? आइए जानते हैं उस चौथे खिलाड़ी के बारे में जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया तो तब यह यह एक समझदारी वाला फैसला और उम्र को देखते हुए यंगस्टर्स को मौका देने की तरफ एक बड़ा कदम माना गया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में अचानक से रिटायरमेंट की झड़ी लगना थोड़ा अजीब है. कोहली ने 12 मई को संन्यास लिया तो रोहित शर्मा ने 7 मई को इसी फॉर्मेट से हटने की घोषणा की. रोहित के फैन्स भी हैरान नहीं दिखे क्योंकि वो अपने व्यक्तिगत फॉर्म से जूझ रहे थे, हालांकि फैन्स ने हिटमैन के जाने से भी निराश दिखे.
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर संघर्ष करते दिखे थे, उनका फॉर्म तो इतना खराब था कि उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट में खुद को ड्रॉप कर लिया था. उनकी जगह बुमराह ने कप्तानी संभाली थी. रोहित ने उस दौरे पर 3 मैचों की 5 पारियों में महज 31 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.
कोहली ने सीरीज के पहले मैच यानी पर्थ टेस्ट में शतक जरूर जड़ा, लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते हुए दिखे थे. कोहली ने तब उस सीरीज के 5 मुकाबलों की 9 पारियों में 23.75 के एवरेज से महज 190 रन बनाए थे. इसमें पर्थ में जड़ा गया 100 रनों का नॉट आउट शतक शामिल था. रोहित और विराट से पहले रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. तमाम विवादों और कयासों के बीच अश्विन ने बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान कर दिया था.
क्या गंभीर से थे खिलाड़ियों के मतभेद
गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, उनके और सीनियर खिलाड़ियों के बीच खटपट की खबरें आती ही रही हैं. हालांकि गंभीर और खिलाड़ी इस चीज को सिरे से नकारते रहे. खिलाड़ियों के साथ गंभीर का तारतम्य सही नहीं बैठेगा, इस बात की चर्चा उनके कोच बनने से ठीक पहले ही शुरू हो गई थीं. सीनियर खिलाड़ियों से उनके कुछ मतभेद हैं या नहीं, इस पर कोई क्लियरिटी तो नहीं है है लेकिन इस बात से सवाल जरूर उठ रहे हैं कि कुछ ना कुछ तो टीम इंडिया में गड़बड़ जरूरत है.
ऐसा भी हो सकता है कि कि फ्यूचर प्लान के लिहाज से सीनियर खिलाड़ी उनके ब्लूप्रिंट में फिट नहीं बैठ रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर कहा था कि उन्होंने यह फैसला अपनी मर्जी से लिया है. इससें बीसीसीआई का कोई रोल नहीं है.
चौथा खिलाड़ी कौन, जो लेगा संन्यास
सवाल ये हैं कि जिस चौथे खिलाड़ी जिसके संन्यास के बारे में चर्चा हो रही है, वो कौन होगा ? दरअसल, रिपोर्टों की मानें तो जल्द ही रवींद्र जडेजा भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं और वो इंग्लैंड दौरे से पहले भी हो सकता है. जब रोहित और विराट ने टेस्ट से संन्यास लिया था, उसके ठीक बाद 36 साल के जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, क्या ऐसा टेस्ट में भी होगा, ये देखना होगा.
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर
* 123 टेस्ट, 210 पारी, 9230 रन, 46.85 एवरेज,
* 30 शतक, 31 अर्धशतक, 55.57 स्ट्राइक रेट
* 1027 चौके, 30 छक्के
विराट कोहली का वनडे (ODI) क्रिकेट करियर
*302 वनडे, 290 पारी, 14181 रन, 57.88 एवरेज
*51 शतक, 74 अर्धशतक, 5 विकेट, 93.34 स्ट्राइक रेट
*1325 चौके, 152 छक्के
विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
*125 टी20, 117 पारी, 4188 रन, 48.69 एवरेज,
*1 शतक, 38 अर्धशतक, 4 विकेट
* 369 चौके, 124 छक्के
रोहित शर्मा का वनडे इंटरनेशनल करियर
* 273 मैच, 11168 रन, 48.76 एवरेज
* 32 शतक, 58 अर्धशतक, 92.80 स्ट्राइक रेट
* 1045 चौके, 344 छक्के, 9 विकेट
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
* 67 मैच, 4301 रन, 40.57 एवरेज
* 12 शतक, 18 अर्धशतक, 57.05 स्ट्राइक रेट
* 473 चौके, 88 छक्के, 2 विकेट
रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर
* 159 मैच, 4231 रन, 32.05 औसत
* 5 शतक, 32 अर्धशतक, 140.89 स्ट्राइक रेट
* 383 चौके, 205 छक्के, 1 विकेट
अश्विन टेस्ट क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी- 106 टेस्ट, 537 विकेट, 7/59 पारी में बेस्ट बॉलिंग, 13/140 मैच में बेस्ट बॉलिंग, 24.00 एवरेज
बल्लेबाजी- 106 टेस्ट, 151 पारी, 3503 रन, 124 उच्चतम, 25.75 एवरेज
अश्विन का वनडे (ODI) क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी: 116 मैच, 156 विकेट, 4/25 बेस्ट बॉलिंग, 33.20 एवरेज
बल्लेबाजी: 116 मैच, 63 पारी, 707 रन, 65 उच्चतम, 16.44 एवरेज
अश्विन का 20 इंटरनेशनल क्रिकेट का रिकॉर्ड
गेंदबाजी: 65 मैच, 72 विकेट, 4/8 बेस्ट बॉलिंग, 23.22 एवरेज
बल्लेबाजी: 65 मैच, 19 पारी, 184 रन, 31* उच्चतम, 26.28 एवरेज
रवींद्र जडेजा का टेस्ट रिकॉर्ड
बल्लेबाजी- 80 टेस्ट, 3370 रन, 175* सर्वश्रेष्ठ, 34.74 एवरेज, 4 शतक, 22 अर्धशतक
गेंदबाजी- 80 टेस्ट, 323 विकेट, 7/42 पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, 10/110 मैच में बेस्ट बॉलिंग
रवींद्र जडेजा का वनडे रिकॉर्ड
बल्लेबाजी- 204 वनडे, 2806 रन, 32.62 एवरेज, 85.44 का स्ट्राइकर रेट, 0 शतक, 14 अर्धशतक
गेंदबाजी- 204 वनडे, 231 विकेट, सर्वश्रेष्ठ 5/33, 35.41 एवरेज, 4.85 इकोनॉमी रेट
रवींद्र जडेजा का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
बल्लेबाजी- 74 मैच, 515 रन, 46* सर्वश्रेष्ठ, 21.45 एवरेज, 127.16 स्ट्राइक रेट
गेंदबाजी- 74 मैच, 1356 रन, 3/15 सर्वश्रेष्ठ, 29.85 एवरेज, 7.13 इकोनॉमी
aajtak.in