कौन हैं सोनम येशे, जिन्होंने टी20 में 8 विकेट लेकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, घरेलू मैच में भी नहीं हुआ ऐसा

भूटान के स्पिनर सोनम येशे ने म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी20I में 7 रन देकर 8 विकेट लेकर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा गेंदबाज़ी रिकॉर्ड बना दिया. वह टी20 इतिहास में आठ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने. 22 वर्षीय येशे के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने उन्हें वैश्विक क्रिकेट मानचित्र पर खास पहचान दिला दी है.

Advertisement
भूटान के सोनम येश ने टी20 में रचा इतिहास (Photo: Getty) भूटान के सोनम येश ने टी20 में रचा इतिहास (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे टी20 क्रिकेट में आठ विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं. येशे ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि म्यांमार के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हासिल की, जो गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी में खेला गया. येशे ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट झटके और म्यांमार की टीम को भूटान के 127/9 के जवाब में महज़ 45 रनों पर समेट दिया. 

Advertisement

इसके साथ ही 22 वर्षीय येशे ने टी20 इतिहास में आठ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनकर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया. येशे को पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाज़ी के लिए लाया गया और उन्होंने पहली ही गेंद पर फ्यो वाई को क्लीन बोल्ड कर शानदार शुरुआत की. इसी ओवर में उन्होंने केके लिन थू और लिन आंग को भी पवेलियन भेज दिया और एक भी रन नहीं दिया. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने खिन आय को आउट किया और सिर्फ तीन रन खर्च किए. तीसरे ओवर में येशे ने दो और विकेट अपने नाम किए, जबकि अंतिम ओवर में भी दो विकेट झटककर आठ विकेटों का ऐतिहासिक कारनामा पूरा किया.

जानें पहले का रिकॉर्ड

इससे पहले पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ दो गेंदबाज़ों ने सात विकेट लेने का कारनामा किया था. स्याज़रुल इद्रुस (2023 में मलेशिया के लिए चीन के खिलाफ 7/8) और अली दाऊद (2025 में बहरीन के लिए भूटान के खिलाफ 7/19).

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस गेंदबाज ने रचा इत‍िहास... टी20 इंटरनेशनल मैच में झटके 8 विकेट, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


वहीं, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय और कुल टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े 7/0 हैं, जो 2024 में इंडोनेशिया की रोहमालिया ने मंगोलिया के खिलाफ हासिल किए थे. महिला टी20I में चार अन्य गेंदबाज़ों ने भी सात विकेट लिए हैं. फ्रेडरिक ओवरडाइक (नीदरलैंड्स, फ्रांस के खिलाफ 7/3), एलिसन स्टॉक्स (अर्जेंटीना, पेरू के खिलाफ 7/3) और समंती दुनुकेदेनिया (साइप्रस, चेक गणराज्य के खिलाफ 7/15).

2022 में किया था डेब्यू

हालांकि, सोनम येशे ने अब इन सभी को पीछे छोड़ते हुए आठ विकेट लेकर नया इतिहास रच दिया है. उन्होंने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ टी20I डेब्यू किया था और उसी मैच में 3/16 के आंकड़े दर्ज किए थे. अब तक वह अपने करियर में 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37 विकेट चटका चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement