AB de Villiers Retirement: जब मुंबई में लगे ABD के नारे, हैरान थे कोहली-रोहित, Video

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ढ़ेरों रन बनाए. लेकिन भारत में मुकाबले खेलने के दौरान उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला, ऐसा हर क्रिकेटर का ख्वाब रहता है. अब भारतीय फैंस अपने इस चहेते मिस्टर 360 को मैदान पर खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
AB de Villiers (@BCCI) AB de Villiers (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • एबी क्रिकेट ने संन्यास लेने का फैसला किया
  • अब IPL भी नहीं खेलेंगे मिस्टर 360

एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेरों रन बनाए, लेकिन भारत में मुकाबले खेलने के दौरान उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला, ऐसा हर क्रिकेटर का ख्वाब रहता है. अब भारतीय फैंस अपने इस चहेते 'मिस्टर 360 डिग्री' को मैदान पर खेलते हुए नहीं देख पाएंगे.

डिविलियर्स के फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, एक बार वानखेड़े स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबले में एबी डिविलियर्स के नारे लगे थे. खास बात यह है कि उस समय लोकल ब्वॉय रोहित शर्मा मैदान पर बैटिंग करने के लिए उतरे थे. अब एबी के संन्यास के बाद इस वाकये  से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में विराट कोहली साथी खिलाड़ी एबी से कह रहे हैं, रोहित जब बैटिंग करने उतरे तो दर्शकों ने एबी-एबी का नारा लगाना शुरू कर दिया. रोहित मुंबई के है़ और उन्होंने पलटकर भीड़ से कहा, 'ओय क्या है ये?' वीडियो में कोहली और डिविलियर्स जमकर ठहाका लगा रहे हैं.

गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. वैसे एबी इंटरनेशनल क्रिकेट से 2018 में ही रिटायरमेंट ले चुके थे. एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाईयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और उत्साह के साथ इस खेल को खेला है. अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती.'

Advertisement

37 साल के एबी ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि वह आईपीएल खिताब जीतने से महरूम रह गए. आईपीएल-14 के पहले चरण में डिविलियर्स का बल्ला जमकर बोला था. इस दौरान डीविलियर्स ने सात मैचों में 51.75 की बेहतरीन औसत से कुल 207 बनाए. एबी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. कोहली का पहली बार 2011 में टीम की कप्तानी मिली थी. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. फिर 2020 और 2021 के सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement