आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीन पर खेला जाना है.इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, बकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच रहने वाला है. यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
भारत-पाकिस्तान के बीच इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले को लेकर अभी से ही माहौल बनना शुरू हो चुका है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के ऊपर पलड़ा हमेशा भारी रहा है और उसने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है. वकार का मानना है कि पाकिस्तान इस बार भारत को वर्ल्ड कप में हरा सकता है.
यूनुस ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा, 'जितना कम आप किसी टीम के खिलाफ खेलेंगे, वो भी बड़ी टीम के खिलाफ खासकर अगर पाकिस्तान-भारत का मैच है तो दबाव बहुत अधिक और तीन गुना होगा. इन मैचों में बहुत कुछ दांव पर रहता है.' हालांकि वकार मानते हैं कि विश्व कप में पाकिस्तान अक्सर भारत से हार जाता है.
उन्होंने आगे कहा, 'हमारे समय में तुलनात्मक दृष्टि से प्रेशर कम होता था क्योंकि हम ज्यादा मैच खेलते थे. हालांकि विश्व कप में हम भारत के खिलाफ हार जाते थे. इन दिनों खिलाड़ी प्रेशर को निश्चित रूप से बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं.' यूनुस ने उन प्रमुख खिलाड़ियों के नाम गिनाए जो भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं.
कोहली-रोहित के बगैर मुश्किल है टीम इंडिया की डगर, पहले टी20 मैच ने दिए संकेत
वकार यूनुस ने आगे कहा, 'हमारे पास मैच विनर्स हैं. हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपको अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं, जिनमें खुद बाबर, शाहीन और फखर भी शामिल हैं. हमने इमाम को भी शानदार पारियां खेलते हुए देखा है. वकार यूनुस का मानना है कि पाकिस्तान के पास वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने के लिए सभी रिसोर्स मौजूद हैं. बस चीजों को क्रियान्वयन करने की जरूरत है.
भारत-पाकिस्तान मैच का बदलेगा शेड्यूल!
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 नवंबर को अहमदाबाद में होना था, हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये मैच अब एक दिन पहले आयोजित किया जा सकता है. इसके पीछे की वजह नवरात्रि का त्योहार है. भारत-पाकिस्तान मैच समेत कुल 6 मुकाबलों के शेड्यूल में बदलाव होगा, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है. वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अबतक सभी 7 मैचों में जीत मिली है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत सिर्फ एक बार पाकिस्तान के हाथों पराजित हुआ था.
वर्ल्ड कप के इन बड़े मैचों में होगा बदलाव!
- भारत Vs पाकिस्तान- 15 अक्टूबर से 14 अक्टूबर शिफ्ट होगा
- पाकिस्तान Vs श्रीलंका- 12 अक्टूबर से 10 अक्टूबर
- न्यूजीलैंड Vs नीदरलैंड्स- 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर
- इंग्लैंड Vs अफगानिस्तान- 14 अक्टूबर दोपहर से सुबह में शिफ्ट हो सकता है
- न्यूजीलैंड Vs बांग्लादेश- 14 अक्टूबर से 15 अक्टूबर
- डबल हेडर वाले दिन से कोई एक मैच 9 अक्टूबर को शिफ्ट किया जा सकता है.
aajtak.in