रॉस टेलर का ट्वीट- जीत के बाद दर्जी की दुकान बंद हो गई, वीरू बोले- आधार बनेगा?

राजकोट में जीत के बाद रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक दर्जी की दुकान के बाहर से फोटो डाली और सहवाग को कहा, राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिंवद्रुम में होगी, जरूर आना.

Advertisement
दर्जी की दुकान के बाहर रॉस टेलर दर्जी की दुकान के बाहर रॉस टेलर

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराया. लेकिन मैदान से इतर एक ओर दिलचस्प कहानी चल रही है. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के बीच ट्विटर पर बड़ी ही रोचक बातचीत चल रही है.

राजकोट में जीत के बाद रॉस टेलर ने इंस्टाग्राम पर एक दर्जी की दुकान के बाहर से फोटो डाली और सहवाग को कहा, राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिंवद्रुम में होगी, जरूर आना.

Advertisement

तो इसके जवाब में वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें जवाब दिया कि आपकी हिंदी से काफी प्रसन्न हुआ. उन्होंने लिखा कि क्या अब रॉस टेलर आधार कार्ड के लिए तैयार हो गए हैं.

इससे पहले भी वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मैच विनिंग पारी खेलने वाले रॉस टेलर को दर्जी कहा था. सहवाग ने टेलर को ट्वीट कर लिखा, 'बहुत अच्छा खेले 'दर्जी जी'. दिवाली के ऑर्डर्स के प्रेशर का भी आपने अच्छे से सामना किया.' टेलर ने भी उन्हें हिंदी में जवाब दिया था.

टेलर ने सहवाग को ट्वीट कर लिखा था, ‘थैंक्स वीरेंद्र सहवाग. भाई अगली बार अपना ऑर्डर टाइम पे भेज देना सो मैं आपको अगली दिवाली के पहले डिलीवर कर दूंगा. हैप्पी दिवाली.’

वीरेंद्र सहवाग और रॉस टेलर की इस बातचीत को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. उम्मीद है कि आखिरी ट्वेंटी-ट्वेंटी के दौरान भी दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी रोचक बातचीत देखने को मिलेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement