श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने इतिहास रचा. यह विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मैच था. पिछले करीब ढाई साल से शतक का इंतज़ार कर रहे विराट कोहली के पास मौका था कि वह इस खास मौके को और भी खास बनाएं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह 45 के स्कोर पर ही आउट हो गए.
विराट कोहली जब 45 रन बनाकर आउट हुए तब मैदान पर सन्नाटा छा गया. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन भी देखने लायक था. विराट कोहली जब आउट हुए तब रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में खड़े थे और जैसे ही विकेट गिरा तब हैरानी से उन्होंने अपने हाथ सिर पर रख लिए.
विराट कोहली ने मोहाली टेस्ट के पहले दिन 76 बॉल में 45 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में विराट कोहली पूरे रंग में दिखाई पड़े. पूर्व कप्तान ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. विराट कोहली बेहतरीन टच में थे तो लोगों को 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक की उम्मीद फिर से जगी.
विराट कोहली पिछली 71 पारियों में शतक नहीं लगा पाए हैं और करीब ढाई साल से इंतजार कर रहे हैं. हर किसी को उम्मीद थी कि विराट कोहली इस ऐतिहासिक पल में कमाल करेंगे, लेकिन पहली पारी में ऐसा नहीं हो पाया.
मोहाली में किंग कोहली को सम्मानित भी किया गया. कोच राहुल द्रविड़ ने मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली को स्पेशल कैप सौंपी, इस दौरान अनुष्का शर्मा भी उनके साथ थीं. विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह देश के लिए 100 टेस्ट खेल पाएंगे, आज भी ऐसा लगा जैसे उनका डेब्यू हो.
मोहाली टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. भारत ने पहले दिन 357/6 का स्कोर बनाया. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 96 रनों की पारी खेली, उनके अलावा हनुमा विहारी ने भी 58 रन बनाए.
aajtak.in