विराट कोहली बने इस कंपनी के पहले ब्रांड एंबेसडर

विराट कोहली न सिर्फ उपर बल्कि कई इंटरनेशनल ब्रान्ड्स के एंबेसडर हैं. विराट की गिनती दुनिया के उन खिलाड़ियों में की जाती है तो विज्ञापन और ब्रान्ड के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.

Advertisement
प्रमोशन के दौरान विराट कोहली प्रमोशन के दौरान विराट कोहली

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

उबर इंडिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है. उबर देश के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल ऐप के जरिए कैब उपलब्ध कराती है. साथ ही दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में ऐसी कैब की मांग काफी ज्यादा है.

कंपनी के साथ अपनी साझेदारी के बारे में विराट कोहली ने कहा, 'क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर मैं बहुत ज्यादा यात्रा करता हूं और मैंने उबर पर बुकिंग का सुगम अनुभव लिया है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शहरों में लोगों के आवागमन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रही है. यह आर्थिक अवसर तैयार करके लाखों लोगों को सशक्त बना रही है. मैं इस कंपनी के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हूं.'

Advertisement

इस मौके पर उबर इंडिया दक्षिण एशिया विभाग के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि हम उबर इंडिया के लिए कोहली को ब्रांड एंबेसडर बनाकर बहुत उत्साहित हैं. मैदान के अंदर और बाहर भारत के लिए उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है.

कंपनी की ओर से कहा गया कि विराट देश के लिए वैश्विक सम्मान हासिल कर सकारात्मक बदलाव लाए हैं और वह समाज में परिवर्तन लाने के लिए कार्यरत हैं. कोहली के रूप में हमें ऐसा साझेदार मिला है, जो भारत से हमारे दैनिक जुड़ाव को दर्शाता है और देश की सेवा करने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश करता है.

इस मौके पर विराट की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें वह अपनी पहली राइड के अनुभवों के बारे में बता रहे हैं. विराट कोहली न सिर्फ उबर बल्कि कई इंटरनेशनल ब्रान्ड्स के एंबेसडर हैं. विराट की गिनती दुनिया के उन खिलाड़ियों में की जाती है तो विज्ञापन और ब्रान्ड के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement