IND vs NZ: अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पर हुआ सवाल तो बोले कोहली- मैं नहीं बता सकता, वो खुद बता सकते हैं

टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे का इस साल टेस्ट में एवरेज 19.57 का रहा है जिससे उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. मुंबई टेस्ट मैच में रहाणे चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे.

Advertisement
Kohli-Rahane Kohli-Rahane

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर जल्द ही चर्चा होगी
  • भारतीय कप्तान को कुछ मुश्किल सवालों से जूझना पड़ा

IND vs NZ: टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे का इस साल टेस्ट में एवरेज 19.57 का रहा है, जिससे उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. मुंबई टेस्ट मैच में रहाणे चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन अटकलें यह लगाई गईं कि उन्हें सम्मानजनक तरीके से बाहर करने के लिए 'चोट' का सहारा लिया गया.

Advertisement

अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को लेकर बयान दिया है. कोहली का मानना है कि रहाणे की फॉर्म का वह आकलन नहीं कर सकते हैं और उन्हें अपनी स्पष्ट स्थिति का पता करने के लिए टीम के समर्थन की जरूरत है. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर जल्द ही चर्चा होगी.

भारत की न्यूजीलैंड पर सीरीज में 1-0 से जीत के बाद भारतीय कप्तान को कुछ मुश्किल सवालों से जूझना पड़ा, जिनमें से कुछ उनकी खुद की खराब फॉर्म से जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि इसे एक ही तरह से आउट होने के तरीके से नहीं जोड़ा जा सकता है.

रहाणे को सपोर्ट की जरूरत

कोहली से जब रहाणे की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उनकी (रहाणे) फॉर्म का आकलन नहीं कर सकता. कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है. केवल एक खिलाड़ी ही जानता है कि वह किस दौर से गुजर रहा है.

Advertisement

कोहली ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि पिछले अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए रहाणे टीम में सुरक्षित महसूस करें. उन्होंने कहा, 'इस दौर में हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारे यहां ऐसा माहौल नहीं है जहां खिलाड़ी यह सोचे कि अब क्या होगा. एक टीम के तौर पर हम ऐसी चीजों को प्रश्रय नहीं देते.'

भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम खिलाड़ी जानते हैं कि टीम में क्या हो रहा है. बाहर बहुत कुछ होता रहता है और हम नहीं चाहते कि उससे हमारे खेल पर प्रभाव पड़े. हम अंजिक्य हो या कोई और टीम में हर किसी का समर्थन करते हैं. बाहर क्या हो रहा है हम उस आधार पर फैसले नहीं करते.'

कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था, लेकिन पिछले दो वर्षों में वह आउट होने के अपने तरीके को लेकर किसी तरह से परेशान नहीं हुए.

उन्होंने कहा, 'हम प्रोसेस पर कायम रहते हैं, लेकिन अगर आउट होने का तरीका एक जैसा हो तो फिर उसमें सुधार की जरूरत पड़ती है. कभी कभी ये चीजें स्वाभाविक तौर पर हो जाती हैं और कभी नहीं होती है.'

कोहली ने कहा कि गलती की पुनरावृत्ति होने पर ही उसमें सुधार की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, 'आपको आगे बढ़ने पर ध्यान देना होगा और जिन गलतियों की पुनरावृत्ति हो रही हो उन्हें दूर करना होगा. आपको यह विश्वास होना चाहिए कि आप इस दौर से बाहर निकल सकते हो.'

Advertisement

अफ्रीकी दोरे के लिए चयन जल्द

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम संयोजन को लेकर कोहली ने कोई खुलासा नहीं किया. कप्तान ने कहा कि आने वाले दिनों में टीम चयन को लेकर चर्चा होने की संभावना है.

कोहली ने कहा, 'इस मामले में चर्चा करने की जरूरत है. हम किन्हें कुछ स्थानों के लिए विशेषज्ञ मानते हैं और वे उस रूप में शामिल होंगे, इस पर मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब नहीं दे सकता. हमें इस पर चर्चा करके सामूहिक निर्णय लेना होगा.'

श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की तरह कोहली ने भी माना यह अच्छा सिरदर्द है. कोहली ने मयंक अग्रवाल की प्रशंसा की जिन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए.

उन्होंने कहा, 'मयंक ने शानदार पारियां खेली. ऐसी पारियां खेलने के लिए जज्बे की जरूरत होती है और उनके पास यह है. इस तरह की पारियों से उन्हें केवल एक बल्लेबाज ही नहीं एक व्यक्ति के रूप में भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.'




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement