Virat Kohli-Rohit Sharma will play T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के क्रिकेट फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर ये सस्पेंस चल रहा था कि क्या विराट कोहली या रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, लेकिन अब इससे एक तरह से पर्दा उठ गया है. दरअसल, इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा व्यक्त की है.
ऐसे में अब अजीत अगरकर की अगुवाई वाली टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए टीम का चयन करने से पहले मंथन करना होगा. इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.
इस समय दो सेलेक्टर शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला दोनों दक्षिण अफ्रीका में हैं, वहीं केपटाउन के न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान उनके अध्यक्ष अगरकर भी शामिल होंगे. रोहित और कोहली दोनों ने ही नवंबर 2022 में 10 नवंबर 2022 को एडीलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से भारत के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है.
ऐसे में अब इस बात की उम्मीद जताई जा रही है अगरकर एंड कंपनी अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की घोषणा करने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित, स्टार बल्लेबाज कोहली से बात करेगी.
अब ये देखना बाकी है कि अगरकर और अन्य सेलेक्टर रोहित और कोहली दोनों को 11 जनवरी से मोहाली में शुरू होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनते हैं या सीधे आईपीएल के दौरान उनकी फॉर्म और फिटनेस से टीम में एंट्री करवाएंगे.
30 खिलाड़ियों को मॉनिटर किया जाएगा
वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल सितारों सहित लगभग 30 टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को मॉनिटर किया जाएगा. ऐसे में इस बात की संभावना है कि आईपीएल के दो महीनों के दौरान कम से कम 25 से 30 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और उनके प्रदर्शन को मॉनिटर किया जाएगा. आईपीएल के दौरान चोट या फिटनेस की समस्या हो सकती है और सेलेक्शन कमेटी को प्रत्येक स्लॉट के लिए दो खिलाड़ियों की जरूरत होगी, ताकि लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट तैयार हो सके.
IPL से तय होगी टी20 वर्ल्ड कप टीम
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि 'सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या फिट नहीं हैं. आईपीएल के पहले महीने के परफॉरमेंस के आधार पर टीम इंडिया तय की जाएगी, अफगानिस्तान सीरीज से ज्यादा कुछ तय नहीं होगा. सूत्र ने कहा, 'बीसीसीआई कभी भी किसी फ्रेंचाइजी को किसी स्टार खिलाड़ी के वर्कलोड मैनेजमेंट मैनेज करने के लिए नहीं कह सकता, जब तक कि यह इंजरी से जुड़ा मामला न हो.'
हार्दिक का रिप्लेसमेंट कौन होगा?
वहीं एकमात्र खिलाड़ी जिनका रिप्लेसमेंट उपलब्ध नहीं होगा, वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. हालांकि, शिवम दुबे और वेंकटेश अय्यर उनकी भरपाई कर सकते हैं. ये दोनों ही ऑलराउंडर हैं, बस इन दोनों ने आईपीएली में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए गेंदबाजी ज्यादा नहीं की है.
aajtak.in