Virat Kohli Records, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला धांसू अंदाज में चल रहा है. भारतीय टीम ने गुरुवार (19 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीता. इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार चौथी जीत है.
इस मुकाबले में विराट कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 106.18 का रहा. जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 और रोहित ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए. इन पारियों के दम पर कोहली और रोहित ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.
भारत का विजयरथ रोकने में बांग्लादेश भी नाकाम, कोहली के शानदार शतक से जीता मैच
कोहली की नजर सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड पर
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने चेज करते हुए अपना पहला शतक जमाया है. साथ ही कोहली ने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 567 पारियों में हासिल की कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे.
साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा 48 शतक लगाने वाले प्लेयर भी हैं. टॉप पर सचिन हैं, जिन्होंने 49 शतक जमाए थे. अब कोहली की नजर इसी रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. अब यदि कोहली 2 शतक और लगाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा और 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. आइए जानते हैं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बने बाकी बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड
49 - सचिन तेंदुलकर
48 - विराट कोहली
31 - रोहित शर्मा
30 - रिकी पोंटिंग
28 - सनथ जयसूर्या
पुणे के मैदान पर वनडे में कोहली
61(85) vs ऑस्ट्रेलिया, 2013
122(105) vs इंग्लैंड, 2017
29(29) vs न्यूजीलैंड, 2017
107(119) vs वेस्टइंडीज, 2018
56(60) vs इंग्लैंड, 2021
66(79) vs इंग्लैंड, 2021
7(10) vs इंग्लैंड, 2021
103 (97) Vs बांग्लादेश, 2023
कुल: 8 पारी, 551 रन, 78.71 औसत, स्ट्राइक रेट: 94.34
क्या कोहली ने शतक के लिए छोड़े सिंगल? नॉन स्ट्राइक पर खड़े राहुल ने बताया सच
कोहली के किसी एक वेन्यू पर 500 या उससे ज्यादा वनडे रन
800 - ढाका
644 - कोलंबो
587 - विशाखापट्टनम
571 - पोर्ट ऑफ स्पेन
551 - पुणे
किसी भारतीय स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन
587 - विराट कोहली, विशाखापट्टनम
551 - विराट कोहली, पुणे
534 - सचिन तेंदुलकर, बेंगलुरु
529 - सचिन तेंदुलकर, ग्वालियर
496 - सचिन तेंदुलकर, कोलकाता
क्लिक करें: कोहली के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी वाइड? फैन्स आपस में भिड़े, VIDEO
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
7 - रोहित शर्मा
6 - सचिन तेंदुलकर
4 - सौरव गांगुली
3 - शिखर धवन
3 - विराट कोहली
किसी एक साल में पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा वनडे छक्के
32* - रोहित शर्मा (2023)
28 - क्रिस गेल (2019)
28 - ब्रेंडन मैक्कुलम (2015)
23 - मोहम्मद वसीम (2023)
21 - शाहिद आफरीदी (2002)
aajtak.in