Virat Kohli, India vs Bangladesh: भारतीय टीम अपने घर में जारी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ पर सवार है. टीम ने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पुणे में खेले गए इस मुकाबले में 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली ने धांसू शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई.
भारत का विजयरथ रोकने में बांग्लादेश भी नाकाम, कोहली के शानदार शतक से जीता मैच
कोहली ने 97 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 106.18 का रहा. मगर रोमांच सबसे ज्यादा तब देखा गया, जब जीत के लिए 66 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत थी. तब कोहली 81 रनों पर नाबाद खेल रहे थे.
आखिर में 19 रन बनाने के लिए कोहली के पास रही स्ट्राइक
यानी जीत के लिए और कोहली को शतक के लिए दोनों के लिए ही बराबर 19 रनों की जरूरत थी. तब नॉन स्ट्राइक पर केएल राहुल खड़े हुए थे. इसके बाद भारतीय टीम को जीत दिलाने तक यानी अगली 15 गेंदों तक कोहली के पास ही स्ट्राइक रही.
बीच में कई बार कोहली ने सिंगल रन लेना चाहा, लेकिन राहुल ने इनकार कर दिया. मगर ओवर की आखिरी बॉल पर राहुल ने सिंगल रन जरूर लिया, ताकी अगले ओवर में फिर कोहली के पास स्ट्राइक आ जाए. इस दौरान कोहली हर बार रन लेना चाह रहे थे, पर राहुल ही इनकार कर रहे थे, ताकि कोहली का शतक पूरा हो जाए.
'आप आराम से शतक पूरा कर सकते हैं'
इस बात का खुलासा खुद राहुल ने मैच के बाद किया. उन्होंने बताया कि कोहली चाहते थे कि कोई उन पर ये आरोप ना लगा सके कि वो अपना शतक पूरा करने के लिए रन नहीं लेना चाह रहे हैं. मगर राहुल ने उन्हें समझाया कि अभी बॉल काफी ज्यादा हैं और टीम आराम से जीत जाएगी. ऐसे में शतक पूरा कर सकते हैं.
क्लिक करें: कोहली के शतक के लिए अंपायर ने नहीं दी वाइड? फैन्स आपस में भिड़े, VIDEO
राहुल ने मैच के बाद कहा, 'मैंने सिंगल लेने से इनकार कर दिया था. विराट ने कहा था कि यदि तुम सिंगल रन नहीं लोगे तो यह बुरा रहेगा. लोग तो यही सोचेंगे कि व्यक्तिगत स्कोर के लिए खेल रहे हैं. मगर मैंने कहा कि हम आराम से मैच जीत रहे हैं. आप अपना शतक पूरा कर सकते हैं.'
मैच में भारत-बांग्लादेश की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
बांग्लादेशी टीम: लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम.
aajtak.in