Virat Kohli vs South Africa Records: अकेले कोहली के बराबर रन भी नहीं बना सकी पूरी अफ्रीकी टीम, इतिहास की सबसे शर्मनाक हार से बने ये 9 रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता मैच में 243 रनों से जीत दर्ज की. वनडे क्रिकेट में अफ्रीकी टीम की किसी भी देश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी यह सबसे बड़ी हार है. मैच में कोहली ने भी अपना 49वां वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. मैच में इसी तरह के 9 शानदार रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने लगाया धांसू शतक. (PTI) साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने लगाया धांसू शतक. (PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

Virat Kohli vs South Africa Records, World Cup 2023: भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना 8वां मुकाबला रविवार (5 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जो 243 रनों से जीत लिया. 327 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 83 रनों पर सिमट गई.

जबकि मैच में विराट कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए थे. इस तरह पूरी अफ्रीकी टीम मिलकर भी कोहली के बराबर स्कोर नहीं बना सकी. ऐसा इतिहास में दूसरी बार हुआ है, जब साउथ अफ्रीका विपक्षी टीम के हाई स्कोरर प्लेयर के बराबर भी स्कोर नहीं बना सकी है.

Advertisement

साउथ अफ्रीका की वनडे इतिहास में सबसे बड़ी हार

साथ ही वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत भी है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी.

साथ ही ओवरऑल भी अफ्रीकी टीम की किसी भी देश के खिलाफ रनों के लिहाज से अपनी यह सबसे बड़ी हार है. इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ 182 रनों के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी. यह मुकाबला 2002 में पोर्ट एलिजाबेथ स्टेडियम में खेला गया था. इसी तरह मैच में 9 शानदार रिकॉर्ड बने. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Advertisement

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर

सचिन तेंदुलकर   -  452 पारी  -  49 शतक
विराट कोहली   -  277 पारी  -  49 शतक
रोहित शर्मा   -  251 पारी  -  31 शतक
रिकी पोंटिंग   -  365 पारी  -  30 शतक
सनथ जयसूर्या   -  433 पारी  -  28 शतक

अपने बर्थडे पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी

विनोद कांबली 100* vs इंग्लैंड, जयपुर, 1993 (21वां बर्थडे)
सचिन तेंदुलकर 134 vs ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25)
सनथ जयसूर्या 130 vs भारत, कराची, 2008 (39)
रोस टेलर 131* vs पाकिस्तान, पल्लेकेल, 2011 (27)
टॉम लैथम 140* vs नीदरलैंड्स, हेमिल्टन, 2022 (30)
मिचेल मार्श 121 vs पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023 (32)
विराट कोहली 101* vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता, 2023 (35)
* टेलर, मार्श और कोहली के यह शतक वर्ल्ड कप में आए.

वर्ल्ड कप में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय स्पिनर

5/31 युवराज सिंह vs आयरलैंड, बेंगलुरु, 2011
5/33 रवींद्र जडेजा vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता, 2023
4/6 युवराज सिंह vs नामीबिया, पीटरमैरिट्जबर्ग, 2003
4/25 आर अश्विन vs UAE, पर्थ, 2015

अफ्रीका दो बार विपक्षी टीम के प्लेयर के बराबर भी स्कोर नहीं बना सकी

कुमार संगाकारा 169 Vs 140 कोलंबो, 2013
विराट कोहली 101 Vs 83, कोलकाता, 2023

वनडे में अफ्रीका की सबसे बड़ी हार (रनों से)

Advertisement

243 vs भारत, कोलकाता, 2023
182 vs पाकिस्तान, पोर्ट एलिजाबेथ, 2002
180 vs श्रीलंका, कोलंबो, 2013
178 vs श्रीलंका, कोलंबो, 2018
* इससे पहले वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम को 2015 में भारतीय टीम ने ही मेलबर्न वनडे मैच में 130 रनों से हराया था.

वनडे में अफ्रीकी टीम के सबसे छोटे स्कोर

69 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1993
83 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2008
83 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2022
83 vs भारत, कोलकाता, 2023
99 vs भारत, दिल्ली, 2022
*इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीकी टीम का सबसे छोटा स्कोर 149 रन था. यह स्कोर 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.

वर्ल्ड कप में फुल ICC मेम्बर देश की सबसे बड़ी हार (रनों से)

302 श्रीलंका vs भारत, मुंबई, 2023
257 वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका, सिडनी, 2015
243 साउथ अफ्रीका vs भारत, कोलकाता, 2023
229 इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका, मुंबई, 2023
215 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया, सेंट जॉर्ज, 2007
* इस साल साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वनडे में एक भी छक्का नहीं लगा सकी.

कोहली Vs साउथ अफ्रीका (पिछले 15 वनडे पारी)

1091 रन
109.10 औसत
89.86 स्ट्राइक रेट
5 शतक
5 अर्धशतक

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाला अफ्रीकी बॉलर

94 मार्को जानसेन Vs भारत, कोलकाता, 2023
92 मार्को जानसेन Vs श्रीलंका, दिल्ली, 2023
85 वायने पर्नेल Vs भारत, मेलबर्न, 2015

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement